WWE के 5 बड़े रिकॉर्ड जो साल 2020 में टूट सकते हैं

रोमन रेंस
रोमन रेंस

विमेंस रिवोल्यूशन के दौरान पिछले कुछ सालों में ढ़ेरों रिकॉर्ड टूटते देखे गए हैं। जैसे सबसे अधिक बार विमेंस चैंपियन रहने के मामले में शार्लेट पहले ही ट्रिश स्ट्रेटस से आगे निकल चुकी हैं। दूसरी ओर बैकी लिंच पिछले एक साल में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं।

इनके अलावा ऐसे कई अन्य रिकॉर्ड भी हैं जो साल 2020 में टूट सकते हैं क्योंकि पिछले 2-3 सालों में देखा गया है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) इतिहास रचने पर ज्यादा ध्यान देती आई है। रेसलिंग की दुनिया चैंपियनशिप बेल्ट्स से अलग रिकॉर्ड्स पर भी आधारित है।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो 2020 में रिटायरमेंट ले सकते हैं

जिस तरह पिछले एक साल में कई नए सुपरस्टार्स उभर कर सामने आए हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2020 में जरूर कुछ बड़े रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।

# विमेंस रॉयल रंबल रिकॉर्ड्स

विमेंस रॉयल रंबल मैच
विमेंस रॉयल रंबल मैच

WWE में अभी तक केवल 2 विमेंस रॉयल रंबल मैच हुए हैं और कुछ दिन बाद ही तीसरा भी आयोजित होने वाला है। अभी तक पहले और दूसरे रॉयल रंबल मैचों में क्रमशः असुका और बैकी लिंच ने जीत दर्ज की है।

रॉयल रंबल 2019 में लिव मॉर्गन केवल 8 सेकेंड में एलिमिनेट हो गई थीं, यदि इस बार WWE किसी सुपरस्टार को कमजोर दिखाना चाहती है तो जरूर मॉर्गन का ये रिकॉर्ड टूट सकता है। हालांकि सैंटिनो मरैला का 1 सेकेंड में एलिमिनेट होने का रिकॉर्ड कभी नहीं टूट पाएगा लेकिन विमेंस रिकॉर्ड जरूर टूट सकता है।

किसी एक मैच में सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से मिशेल मैक्कूल और शार्लेट के नाम है। मिशेल ने 2018 में और शार्लेट ने 2019 में 5 अन्य सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। ये ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना ज्यादा मुश्किल नहीं है और नाया जैक्स वापसी कर या शायना बैज़लर धमाकेदार प्रदर्शन कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकती हैं।

# सबसे अधिक समय तक स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन

बेली
बेली

फिलहाल सबसे अधिक समय तक स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन रहने का रिकॉर्ड शार्लेट के नाम है जिन्होंने नवंबर 2017 और अप्रैल 2018 के बीच 146 दिन तक चैंपियन रहने का रिकॉर्ड बनाया था।

बेली अपने पहले चैंपियनशिप सफर में 140 दिन तक चैंपियन रही थीं, अब वो दोबारा चैंपियन हैं और पिछले 3 महीने से भी अधिक समय से चैंपियन बनी हुई हैं। वो अब आसानी से शार्लेट का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बेबीफेस और हील टर्न जो 2020 में देखने को मिल सकते हैं

# डीन एम्ब्रोज़ का यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप रिकॉर्ड

डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़

WWE में अपने शुरुआती दिनों में यानी एक्सट्रीम रूल्स 2013 और मई 2014 के बीच डीन एम्ब्रोज़ 351 दिन तक चैंपियन रहे थे।

फिलहाल एंड्राडे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं जिन्होंने हाल ही में ये टाइटल अपने नाम किया है। ये तो तय है कि एंड्राडे उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें साल 2020 में बहुत बड़ा पुश मिलने वाला है और इसी दौरान वो मिड-कार्ड डीविजन के टॉप सुपरस्टार्स में से एक रहते ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

# रिक फ्लेयर का चैंपियनशिप रिकॉर्ड

जॉन सीना
जॉन सीना

पिछले कुछ दशकों से रिक फ्लेयर को सबसे अधिक बार वर्ल्ड चैंपियन के रूप में देखा जाता रहा है जो 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं लेकिन जॉन सीना अब उनके साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं।

अब उम्मीद है की जा रही है कि सीना रेसलमेनिया 36 में वापसी कर सकते हैं। पिछले साल उन्होंने इलायस के सैगमेंट में दखल दिया था। पिछले 3 साल से केवल इसी बात का इंतज़ार किया जा रहा है कि कोई सुपरस्टार 16 से ज्यादा बार चैंपियन बने और जल्द ही जॉन ऐसा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 4 धमाकेदार चीजें जो रॉयल रंबल 2020 में हो सकती हैं

# रॉयल रंबल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन

रोमन रेंस
रोमन रेंस

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 2018 में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच(50-मैन) में 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था लेकिन रोमन रेंस ने 30-मैन मैच में 12 एलिमिनेशन का रिकॉर्ड कायम किया था। 50 सुपरस्टार्स में से 30 सुपरस्टार्स वाले मैच में एलिमिनेट करना ज्यादा कठिन होता है।

इस बार ब्रॉक लैसनर नंबर-1 पर एंट्री लेने वाले हैं तो संभव ही वो कई अन्य सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने वाले हैं। लैसनर जैसे रेसलर आसानी से ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।