WWE की 5 ऑन-स्क्रीन दुश्मनियां जो असल जिंदगी में भी जारी रही

डीन एम्ब्रोज और ब्रॉक लैसनर
डीन एम्ब्रोज और ब्रॉक लैसनर

WWE एक ऐसी रेसलिंग कंपनी है जिसने कई दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को डोमिनेंट किया है़। इस रेसलिंग कंपनी की शुरुआत से ही कई सुपरस्टार्स ने कड़ी मेहनत के जरिए काफी सफलता पाई है। आपको बता दें, WWE में हमेशा से ही टैलेंटेड सुपरस्टार्स की भरमार रही है और ये सुपरस्टार्स कोशिश करते हैं कि उनकी वजह से किसी दूसरे सुपरस्टार का करियर न बर्बाद हो।

ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE Elimination Chamber 2021 पीपीवी मे नहीं होनी चाहिए और 2 चीजें जो जरूर होनी चाहिए

हालांकि, प्रो रेसलिंग मे मैचों के रिजल्ट्स पहले से ही तय होते हैं इस वजह से कई बार विवाद भी देखने को मिल चुका है। आपको बता दें, किसी भी मैच का विनर घोषित करने के लिए कंपनी को काफी संघर्ष करना पड़ता है और इस वजह से कई बार दो सुपरस्टार्स के रिलेशनशिप पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 ऑन-स्क्रीन दुश्मनों का जिक्र करने वाले हैं जो असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के दुश्मन रह चुके हैं।

5- WWE लैजेंड बुकर टी और बतिस्ता

साल 2006 में WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान बतिस्ता, बुकर टी के साथ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप फ्यूड का हिस्सा थे। इस फ्यूड के दौरान बतिस्ता फेस का किरदार निभा रहे हैं जबकि बुकर टी एक हील सुपरस्टार की भूमिका में थे। हालांकि, बैकस्टेज प्रोमो शूट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच झड़प हो गई थी और कई फैंस का मानना था कि यह बतिस्ता की गलती थी।

ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: लार्स सुलिवन का नया करियर प्लान, कंपनी ने पूर्व चैंपियन को मैच लड़ने की अनुमति देने से किया इनकार

बुकर टी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहते हुए इस विवाद को शांत करने की कोशिश की कि दो सुपरस्टार्स के बीच अकसर ऐसी बहस हो जाती है। हालांकि, असल जिंदगी में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मतभेद थे लेकिन इसके बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर बेहतरीन मैच लड़ा और Survivor Series में बतिस्ता आखिरकार चैंपियन को हराने में कामयाब रहे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE सुपरस्टार्स ऐज और मैट हार्डी

एक वक्त WWE में मैट हार्डी और लीटा रिलेशनशिप में हुआ करते थे, हालांकि, जब मैट इंजरी से जूझ रहे थे तो लीटा, ऐज के नजदीक आ गई। जब हार्डी को इस बात का पता चला तो उन्होंने इस चीज को सार्वजनिक कर दिया और इस वजह से WWE ने मैट हार्डी को रिलीज कर दिया।

हालांकि, कुछ ही हफ्तों बाद मैट की एक बार फिर कंपनी में वापसी हुई और WWE ने ऐज & मैट के असल जिंदगी के दुश्मनी को स्टोरीलाइन के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला किया। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्टील केज, लूजर लिव्स Raw लैडर मैच जैसे कई शानदार मुकाबले देखने को मिले थे।

3- पूर्व WWE सुपरस्टार डीन एम्ब्रोज और ब्रॉक लैसनर

WrestleMania 32 में डीन एम्ब्रोज को ब्रॉक लैसनर का सामना करना था और फैंस को लग रहा था कि यह मैच एम्ब्रोज के करियर का सबसे बड़ा मैच साबित हो सकता है। हालांकि, यह मैच फैंस के उम्मीदों के ठीक विपरीत काफी साधारण मैच साबित हुआ।

इसके बाद साल 2016 में स्टोन कोल्ड पोडकास्ट पर बात करते हुए एम्ब्रोज ने कहा था कि उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के लिए काफी सारे प्लान बना रखे थे लेकिन लैसनर को इस मैच में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी। यही नहीं, एम्ब्रोज ने इस दौरान लैसनर को आलसी रेसलर कहा था।

2- WWE सुपरस्टार्स साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस

वर्तमान समय में एलेक्सा ब्लिस और साशा बैंक्स WWE की सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक हैं। भले ही, इस वक्त ये दोनों सुपरस्टार्स अलग-अलग ब्रांड्स का हिस्सा हो लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लंबा इतिहास रहा है़। आपको बता दें, साल 2014 में साशा बैंक्स से गलती से एक मैच के दौरान ब्लिस की नाक टूट गई थी।

हालांकि, ब्लिस इससे काफी नाराज हो गई और इसके बाद साल 2015 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए शानदार मैच देखने को मिला था। यही नहीं, साल 2017 में WWE Raw में ये दोनों सुपरस्टार्स यादगार फ्यूड का हिस्सा थी लेकिन उस वक्त भी ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को बिलकुल भी पसंद नहीं करती थी।

1- ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स असल जिंदगी में दुश्मन रह चुके हैं

ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स के फ्यूड को WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन फ्यूड्स में से एक माना जाता है और 90 के दशक में ये दोनों सुपरस्टार्स कई बेहतरीन फ्यूड्स का हिस्सा रह चुके हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच 1992 Survivor Series में काफी शानदार मैच देखने को मिला था जहां हार्ट ने अपना टाइटल डिफेंड किया था।

हालांकि, इस मैच के बाद माइकल्स काफी लोकप्रिय हो गए और इन दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच मैच के रिजल्ट के लिए विवाद होने लगा। आपको बता दें, 1997 Survivor Series में हुए मैच में माइकल्स की जीत होनी थी लेकिन इस मैच में हार्ट ने हारने से इनकार कर दिया था जिसके बाद विंस ने माइकल्स को इस मैच का विजेता घोषित किया था।