रेसलिंग फैन्स इस बात से वाकिफ हैं कि पूरी रेसलिंग में सब कुछ स्क्रिप्ट के हिसाब से होता है। ये सब पता होने के बाद भी फैन्स उसे नजरअंदाज कर देते हैं। रेसलिंग को पसंद नहीं करने वाले लोग उसे नकली करार देते हैं। लेकिन किसी भी रेसलिंग फैन के लिए रेसलिंग एंजॉय करने का एक अच्छा माध्यम है। WWE दिग्गज खिलाड़ियों को जिताने में कसर नहीं छोड़ती, ताकि फैन्स को नाराजगी न हो। WWE टीम की अथक कोशिशों के बाद भी राज़ कभी-2 बाहर निकल ही आते हैं। सबसे बुरा तब होता है, जब ये राज कैमरे में कैद हो जाते हैं। नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं पर, जो कैमरों में कैद हुई।
#सैथ रॉलिन्स का स्टिंग से माफी मांगना
नाइट ऑफ चैंपियनंस में खेले गए चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिन्स का सामना स्टिंग से हुआ। ये स्टिंग का WWE में दूसरा ही मैच था और उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें भी थी। स्टिंग ने इस मैच में काफी अच्छा परफॉर्म किया। स्टिंग के लिए ये मैच काफी टफ रहा और उनके काफी मार खानी पड़ी। मैच में एक समय आया, जब सैथ रॉलिन्स ने स्टिंग से माफी मांगी। जिसके बाद इसका वीडियो वायरल हो गया। WWE के लिए दुर्भाग्य की बात ये रही है उस समय कैमरा गलत जगह लगा हुआ था।
#4 जॉन सीना मूव्स बताते हुए पकड़े गए
WWE के ज्यादातर मैच रिंग में खेले जाते है। कुछ रेसलरों ने मूव्स बताने की कला को गुपचुप तरीके से बताने में महारत हासिल कर लिया है। जबकि कुछ मूव्स बताते हुए पकड़े गए है। जॉन सीना लाइव इवेंट्स के दौरान अपने मूव्स को चिल्लाकर बताते हैं। और ये सारी बातें कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है। जॉन सीना के इस तरह करने पर उनकी काफी आलोचना भी होती है। सीना जैसे सुपरस्टार को इस तरह से अपने आप पर कंट्रोल करना चाहिए। ताकि लाइव इवेंट्स के दौरान इस तरह की गलतियां न हो।
#3 सिन कारा का राज़
सिन कारा का WWE में करियर काफी उतार-चढाव भरा रहा है। एक चीज जो नहीं बदली हैं, वो है उनका रिंग में एंट्री करने का तरीका। सिन कारा भागते हुए आते हैं और सीधा रिंग में जंप करके पहुंच जाते हैं। बहुत सारे फैन्स को अचंभा होता है कि सिन कारा ऐसा कैसे कर लेते हैं। एक साधारण इंसान के लिए इस तरह का कुछ भी करना मुमकिन नहीं है। सिन कारा के इस तरह जंप करने के राज से पर्दा उठ गया। जब एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। ये सिन कारा के लिए काफी शर्मिंदगी भरा पल था। फैन्स के बीच उनकी रेप्यूटेशन में गिरावट आई।
#2 ब्लेडिंग
ब्लेडिंग WWE का सबसे मशहूर सिक्रेट है। फाइट के दौरान ब्लड से ज्यादा ड्रामा पैदा किया जाता है। रेसलर अपने आप को ब्लेड मारकर ब्लड निकालते हैं। इन ब्लेड्स का यूज़ काफी सावधानी और फैन्स से बचाकर किया जाता है। दूसरी घटनाओं की तरह ही ब्लेडिंग भी कैमरे में कैद हो चुकी है। वीडियो में इस तरह की चीजें देखना ठीक नहीं है। लेकिन ये इस बात को जरूर दिखाता है कि रेसलर अपनी परफॉर्मैंस को ज्यादा इंप्रेसिव बनाने के लिए किस हद तक गुजर जाते हैं।
#1 एमएसजी कर्टेन कॉल
एमएसजी कर्टेन कॉल एक ऐसा समय था, जब उसने WWE को पूरी तरह ही बदल दिया। WWE इसको बचाके रखना चाहती थी, लेकिन उस समय क्लिक के दूसरे ही आइडियाज़ थे। वो रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त थे। एमएसजी के एक लाइव शो में उनको एक दूसरे के खिलाफ लड़वाया गया। ये स्कॉट हॉल और केविन नैश का आखिरी मैच था। जिसके बाद वो WCW में चले गए थे। ट्रीपल एच, शॉन माइकल्स, नैश ने मैच के बाद एक दूसरे को गले लगाया। किसी ने इस लम्हे को कैमरे में कैद कर लिया और ये जंगल में आग की तरह फैल गया। इस घटना के लिए ट्रीपल एच को सजा मिली। शॉन माइकल्स उस समय WWE चैंपियन हुआ करते थे। हंटर किंग ऑफ द रिंग बनने से चूक गए, जिसके बाद स्टीव ऑस्टिन को ये मौका मिला। लेखक- रंजीथ रविंद्रन, अनुवादक- विजय शर्मा