5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने फैंस के सामने अपनी गलती मानी 

रोमन रेंस, एडम पीयर्स और पॉल हेमन
रोमन रेंस, एडम पीयर्स और पॉल हेमन

WWE सुपरस्टार्स को लाइव शोज के दौरान परफॉर्म करने के लिए ट्रेन किया जाता है और इसका मतलब यह है कि उन्हें यह चीज सिखाई जाती है कि लाइव शोज के दौरान गलती होने पर क्या करना है। आपको बता दें, जब लाइव शोज के दौरान सुपरस्टार्स से कोई गलती होती है तो वो इस पर पर्दा डालने की कोशिश करते हैं या फिर वे ऐसी एक्टिंग करते हैं जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं हो।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके आगे Elimination Chamber मैच में कोई दूसरा रेसलर टिक नहीं पाया था

WWE सुपरस्टार्स छोटी-मोटी गलतियों को सुधारना अच्छे तरीके से जानते हैं और वह यह कोशिश करते हैं कि यह गलतियां न हो। हालांकि, सोशल मीडिया के अस्तित्व में आने के बाद से ही फैंस इस प्लेटफार्म पर सुपरस्टार्स के द्वारा की गई गलतियों के बारे में पूछने लगे हैं और इस वजह से सुपरस्टार्स को इस बारे में बताने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब WWE सुपरस्टार्स ने फैंस के सामने अपनी गलती मानी थी।

5- नेओमी ने WWE SmackDown में की गई गलती के बारे में बात की

नेओमी WWE के सबसे फुर्तीले सुपरस्टार्स में से एक हैं और इस वजह से कई सुपरस्टार्स रिंग में नेओमी का बराबरी नहीं कर पाते हैं। आपको बता दें, अगस्त 2020 में SmackDown के एक एपिसोड के दौरान नेओमी ने लेसी इवांस का सामना किया था और इस मैच के दौरान नेओमी ने रिंग से स्लाइड करते हुए लेसी को जमीन पर पटकने की नाकाम कोशिश की थी।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने WrestleMania में फैंस को सरप्राइज कर दिया था

कई लोगों के अनुसार, नेओमी ने कैनेडियन डिस्ट्रॉयर मूव देने की कोशिश की थी, हालांकि, इसके बाद नेओमी ने सामने आकर यह बात साफ कर दी कि उन्होंने स्लाइडिंग ब्लॉकबस्टर मूव दिया था न कि कनैडियन डिस्ट्रॉयर मूव। इस गलती के बाद नेओमी ने इस मूव का दोबारा इस्तेमाल नहीं किया और उन्होंने हाल ही में लंबे समय बाद WWE में वापसी की है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- नाया जैक्स ने WWE Raw में अपने द्वारा गलती के बारे में बात की

नाया जैक्स अपने WWE करियर में कई बार गलती कर चुकी है और उनकी वजह से कई विमेंस स्टार्स चोटिल भी हो चुकी हैं। आपको बता दें, कुछ महीने पहले नाया जैक्स ने शायना बैजलर के साथ मिलकर लाना और असुका का सामना किया था और इस मैच के दौरान नाया जैक्स से बड़ी गलती हो गई थी।

इस मैच के दौरान लाना ने रोप्स को नीचे किया था, हालांकि, नाया उस वक्त लाना से काफी दूर थी लेकिन इसके बावजूद नाया दौड़ते हुए लाना के द्वारा नीचे किये गए रोप्स से रिंग के बाहर कूद पड़ी। जब फैंस ने ट्विटर पर इस गलती के बारे में बात की तो नाया जैक्स ने इस बारे में मजाक करते हुए आर ट्रुथ के दोस्त लिटिल जिम्मी को इस गलती का जिम्मेदार ठहराया।

3- एडम पीयर्स

एडम पीयर्स कुछ महीनों से WWE में जनरल मैनेजर का किरदार निभा रहे हैं और इस दौरान वह क्रिएटिव टीम का मुख्य चेहरा बनकर उभरे हैं। यही नहीं, एडम पीयर्स को मैच बुक करने के साथ-साथ प्रोमो भी देना पड़ता है और काम के दवाब की वजह से पीयर्स कई बार गलती भी कर चुके हैं।

आपको बता दें, नंवबर 2020 में WWE Raw में एक मैच की घोषणा करते वक्त पीयर्स ने ड्रू मैकइंटायर को गलती से ड्रू मैकइन्फर्ट कह दिया था। यह काफी मजाकिया पल था और इस गलती की वजह से पीयर्स को ट्वीट करके माफी मांगनी पड़ी थी।

2- केविन ओवेंस ने WWE Royal Rumble पीपीवी में हुए गलती के बारे में बात की

केविन ओवेंस ने WWE Royal Rumble 2021 पीपीवी में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना किया था। इस मैच के दौरान बहुत बड़ी गलती देखने को मिली थी जहां रोमन खुद को हथकड़ी से निकालने में असमर्थ थे और इस वजह से केविन ओवेंस को लो ब्लो लगने के बाद काफी देर तक जमीन पर लेटे रहने के लिए मजबूर रहना पड़ा था।

यही नहीं, रेफरी ने भी किसी वजह से काउटिंग करने से रोक दिया था। मैच के बाद फैंस सोशल मीडिया पर इस गलती के बारे में बात करने लगे जिसकी वजह से ओवेंस को इस गलती के बारे में बात करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, ओवेंस ने अपने कैरेक्टर में रहते हुए कहा कि अगर मैच के दौरान रेफरी ने उनके साथ चीटिंग नहीं की तो वे आज यूनिवर्सल चैंपियन होते।

1- ट्रिश स्ट्रेटस ने WWE Unforgiven में की गई गलती के बारे में बात की

ट्रिश स्ट्रेटस एक WWE हॉल ऑफ फेमर हैं, हालांकि, साल 2006 में उनके द्वारा लड़े गए रिटायरमेंट मैच के दौरान उनसे एक गलती हो गई थी। आपको बता दें, इस मैच के लिए रिंग स्टेप्स की तरफ वह लड़खड़ाकर लगभग गिर पड़ी थी, हालांकि, किसी ने भी इस घटना पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था।

इस मैच के दौरान ट्रिश स्ट्रेटस का सामना लीटा से हुआ था और ट्रिश इस मैच में विमेंस चैंपियनशिप जीतने में भी कामयाब रही थी। हालांकि, यह चैंपियनशिप जीतने के कुछ मिनट बाद ही ट्रिश ने यह चैंपियनशिप त्याग दी थी।