एजे स्टाइल्स को रिटायर होने से पहले इन 5 WWE सुपरस्टार्स के साथ मैच जरूर लड़ना चाहिए

एजे स्टाइल्स और ऐज
एजे स्टाइल्स और ऐज

एजे स्टाइल्स ने साल 2016 में WWE को ज्वाइन किया था और तभी से वो कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। इस करीब साढ़े चार साल के WWE करियर में उन्होंने काफी सफलता प्राप्त की और वर्ल्ड चैंपियन भी बने हैं।

उनकी उम्र 43 साल को पार कर चुकी है और मौजूदा समय में उन्हें दुनिया के सबसे बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक माना जाता है। लेकिन ये भी एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि स्टाइल्स खुद कह चुके हैं कि मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के समाप्त होने के बाद वो रिटायर होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनकी बेटियां WWE में सफल नहीं हुईं

इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिनसे रिटायर होने से पहले स्टाइल्स को जरूर भिड़ना चाहिए।

एडम कोल और एजे स्टाइल्स WWE में आमने-सामने नहीं आए

एजे स्टाइल्स vs एडम कोल
एजे स्टाइल्स vs एडम कोल

एडम कोल और एजे स्टाइल्स पहले भी एकसाथ काम कर चुके हैं क्योंकि एक समय दोनों रिंग ऑफ ऑनर(ROH) का हिस्सा हुआ करते थे। यहां तक कि वो बुलेट क्लब का भी हिस्सा रहे हैं और ROH में कई बार एक-दूसरे के साथ रिंग साझा कर चुके हैं।

लेकिन WWE रिंग में उन्हें आज तक एक ही मैच का हिस्सा बनते कभी नहीं देखा गया है। दोनों की इन रिंग एबीलिटी इतनी शानदार हैं कि इनके बीच मुकाबला WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों में जगह बना सकता है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें हराकर रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े विलन बन जाएंगे

सिजेरो

एजे स्टाइल्स vs सिजेरो
एजे स्टाइल्स vs सिजेरो

सिजेरो चाहे WWE में एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में अधिक सफलता प्राप्त ना कर पाए हों लेकिन वो कई बार टैग टीम डिविजन चैंपियन जरूर बन चुके हैं। फिर भी काफी सारे लोगों का मानना है कि सिजेरो सिंगल्स पुश के हकदार हैं।

सिजेरो और एजे स्टाइल्स कई मल्टी-मैन मैचों में रिंग साझा कर चुके हैं लेकिन इनके बीच कभी कोई सिंगल्स मुकाबला नहीं लड़ा गया है। 2 बेहतरीन रेसलर्स के बीच मैच संभव ही एक क्लासिक मैच साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें: 9 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो क्रिकेट के खेल में अपना हाथ आजमा चुके हैं

ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स
ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स

WWE रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में जीत के बाद ड्रू मैकइंटायर का करियर रफ्तार पकड़ चुका है। वो अभी तक सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले और रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल कर चुके हैं।

WWE अगर मैकइंटायर के चैंपियनशिप सफर को और भी सफल बनाना चाहती है तो एजे स्टाइल्स जैसे लैजेंड सुपरस्टार के खिलाफ उनका मुकाबला जरूर होना चाहिए।

अंडरटेकर

अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स
अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स

इसी साल WWE रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स और अंडरटेकर के बीच बोनयार्ड मैच लड़ा गया था, जिसे फैंस द्वारा अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिली थीं। लेकिन आपको याद दिला दें कि इनकी ये भिड़ंत रिंग में नहीं हुई थी।

इस समय WWE में सिनेमैटिक तरीके से मैचों और सैगमेंट्स को प्रदर्शित किया जा रहा है। अगर स्टाइल्स और अंडरटेकर रिंग में एक नॉर्मल मैच लड़ते हैं तो द डेड मैन को फिलहाल गलतियों से भी बचाया जा सकेगा।

वैसे भी अंडरटेकर ने सभी को चौंकाते हुए रिटायरमेंट की घोषणा की थी, फैंस जरूर चाह रहे होंगे कि वो अपने सबसे पसंदीदा रेसलर के रिटायरमेंट मैच को जरूर देखें।

ऐज

ऐज vs एजे स्टाइल्स
ऐज vs एजे स्टाइल्स

WWE रॉयल रंबल 2020 में WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज ने धमाकेदार वापसी कर पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका दिया था। रॉयल रंबल मैच के दौरान स्टाइल्स का सामना ऐज से भी हुआ और उसके बाद फैंस ने इनके बीच ड्रीम मैच की मांग को और भी तेज कर दिया था।

हालांकि फिलहाल ऐज चोट से उबर रहे हैं, जो उन्हें WWE बैकलैश 2020 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में आई थी। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ऐज 2020 में वापसी नहीं करने वाले हैं लेकिन ये भी सत्य है कि उस समय तक वो चोट से पूरी तरह उबर चुके होंगे।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके दिलचस्प आयडिया WWE ने चुराए

तो क्यों ना वापसी के बाद उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल किया जाए। ऐज की उम्र जल्द ही 47 साल होने वाली है लेकिन अभी भी वो अच्छे मैच लड़ने में सक्षम हैं। वहीं अगर WWE उन्हें दोबारा चोट लगने से बचाना चाहती है तो स्टाइल्स के साथ मुकाबला सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

Quick Links