5 WWE सुपरस्टार्स जो महान टैग टीमों में शामिल होने वाले थे

सीएम पंक 2014 में WWE को छोड़ चुके हैं
सीएम पंक 2014 में WWE को छोड़ चुके हैं

WWE के इतिहास में ऐसी कई टीम रही हैं जिन्हें महान टीम होने का दर्जा प्राप्त हुआ है। फिर चाहे वो नए और उभरते हुए स्टार्स द्वारा बनाई गई टीम रही हो या पूर्व चैंपियंस को मिलाकर बनाई गई टीम।

पिछले एक दशक में द शील्ड, द न्यू डे और वायट फैमिली जैसे फैक्शंस ने अपार सफलता प्राप्त की है। WWE की कुछ टीमों ने टैग टीम डिविजन में सफलता प्राप्त की वहीं कुछ आगे चलकर अपनी टीमों से अलग होकर कंपनी के टॉप सिंगल्स सुपरस्टार भी बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने प्रोमो देने में बड़ी गलती की

कुछ ऐसे नामी सुपरस्टार्स भी रहे जो इन महान टैग टीमों में शामिल होते-होते रह गए थे। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें एक समय पर लैजेंड टैग टीमों में शामिल करने का प्लान बनाया गया था।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में सुपरस्टार्स ने गंदी पॉलिटिक्स की

WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच nWo को ज्वाइन करने वाले थे

ट्रिपल एच का नाम WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में लिया जाता है, हॉल ऑफ फेमर रहे हैं और शॉन माइकल्स के साथ टीम बनाकर टैग टीम डिविजन में भी काफी सफलता प्राप्त की थी।

एक समय पर शॉन माइकल्स ने WWE में वापसी कर nWo को ज्वाइन किया था और केविन नैश, द गेम को भी अपनी टीम से जोड़ना चाहते थे। टीम को ज्वाइन करने के बजाय उन्होंने माइकल्स पर अटैक किया और यहीं से इनकी धमाकेदार स्टोरीलाइन की शुरुआत हुई।

रॉ के एक एपिसोड में केविन को लगी चोट के बाद विंस मैकमैहन ने nWo को तोड़ने का निर्णय लिया था। इसी साल पुष्टि की गई है कि nWo के मेंबर्स हल्क होगन, केविन नैश, स्कॉट हॉल और शॉन वाल्टमैन को nWo के रूप में 2020 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: WWE के 7 बड़े रिकॉर्ड जो शायद कभी नहीं टूट पाएंगे

किंग कॉर्बिन, वायट फैमिली को ज्वाइन करने वाले थे

द वायट फैमिली
द वायट फैमिली

द वायट फैमिली की शुरुआत ब्रे वायट ने की थी जिसमें शुरुआत में ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन भी शामिल हुआ करते थे। वहीं 2015 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ही इस टीम से जुड़े और उन्हें वायट से काफी कुछ सीखने को मिला।

लेकिन 2017 में Solo Wrestling को दिए इंटरव्यू में पूर्व NXT सुपरस्टार जुडास डेवलिन ने खुलासा किया था कि एक समय पर उन्हें और किंग कॉर्बिन को वायट फैमिली में शामिल करने का प्लान बनाया गया था।

एलिसिया फॉक्स, द न्यू डे को ज्वाइन करने वाली थीं

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि द न्यू डे मॉडर्न एरा में WWE की सबसे सफल टैग टीमों में से एक रही है। दुर्भाग्यवश ड्राफ्ट 2020 में बिग ई को द न्यू डे से अलग कर दिया गया है।

कुछ समय पहले After The Bell पॉडकास्ट में बिग ने खुलासा किया था कि एक समय पर वो एलिसिया फॉक्स को अपनी टीम से जोड़ना चाहते थे।

पूर्व WWE सुपरस्टार टेस्ट डी जेनरेशन-एक्स से जुड़ने वाले थे

टेस्ट WWE
टेस्ट WWE

डी जेनरेशन-एक्स की शुरुआत साल 1997 में ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, चायना और रिक रूड ने की थी। ये बेहद चौंकाने वाली बात रही कि विंस रूसो इस टीम से टेस्ट को भी जोड़ना चाहते थे।

Something to Wrestle With पॉडकास्ट में ब्रूस प्रिचार्ड ने बताया था कि, "DX के शुरुआती दिनों में विंस रूसो, टेस्ट को भी इस टीम से जोड़ना चाहते थे और उन्हें केविन नैश से भी बेहतर बताया था।"

द शील्ड का हिस्सा बनते-बनते रह गए थे सीएम पंक

सर्वाइवर सीरीज 2012 में 3 नए चेहरे सामने आए जिन्होंने सीएम पंक को WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करने में मदद की थी। असल में पंक उन लोगों में से एक थे जिन्होंने द शील्ड के गठन का आयडिया दिया था।

अगर पंक इस टीम के मेंबर्स को चुनते तो टीम काफी अलग नजर आ सकती थी। कयास लगाए जा रहे थे कि पंक को शील्ड का लीडर भी बनाया जा सकता है लेकिन अंत में WWE ने रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस को इस टीम में शामिल किया था।