5 बड़े सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को हराकर नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर

रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले 10 साल में WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं और इस दौरान उन्हें निरंतर कंपनी के चेहरे के रूप में प्रदर्शित किया गया है। लेकिन उनका मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप सफर कुछ अलग और खास है, जो लोगों को लगातार प्रभावित करता आया है।

प्रो रेसलिंग फैंस लंबे समय से इस बात की मांग करते आ रहे थे कि रेंस को हील टर्न देना चाहिए और जब वाकई में उन्होंने हील टर्न लिया तो जैसे WWE में विलन किरदार की परिभाषा ही बदल गई। उनका ट्राइबल चीफ और हेड ऑफ द टेबल कैरेक्टर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके नए थीम सॉन्ग ने सभी को प्रभावित किया

ट्राइबल चीफ ने हाल ही में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रहते 250 दिनों का आंकड़ा पार किया है। अब सवाल है कि भविष्य में रेंस को हराकर कौन सा सुपरस्टार नया चैंपियन बन सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जो रोमन रेंस को हराकर नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें शायद अगले 5 साल तक बड़ा पुश ना मिले

WWE सुपरस्टार बिग ई

रोमन रेंस पिछले एक साल से WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बने हुए हैं और इस दौरान प्रोमोशन के कई टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स को मात दी है। मगर उनका सामना अभी तक बिग ई से नहीं हुआ है, जिन्हें साल 2021 में अभी तक बड़े सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में दिखाया गया है और आगे भी दिखाया जाता रहेगा।

यहां तक कि कुछ लोगों ने WrestleMania 37 में भी रोमन रेंस vs बिग ई मैच को देखने की इच्छा जताई थी। हालांकि इस बार तो ये मुकाबला नहीं हो पाया, लेकिन द न्यू डे के पूर्व मेंबर फिलहाल मिड-कार्ड स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनकर खुद को तैयार कर रहे हैं और इस साल के अंत तक जाहिर तौर पर टॉप सिंगल्स सुपरस्टार्स में से एक बन चुके होंगे, इसलिए उन्हें रेंस से भिड़ते देख को चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपने साथी रेसलर्स को धोखा दे देना चाहिए

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

कीथ ली

WWE Survivor Series 2019 के Survivor Series एलिमिनेशन मैच में चाहे रोमन रेंस ने टीम SmackDown को जीत दिलाई हो, लेकिन उस मैच में कीथ ली ने फैंस को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। यहां तक कि मैच के बाद रेंस ने भी ली का सम्मान किया और उनकी स्किल्स की तारीफ की।

उसके बाद ली का भी मेन रोस्टर डेब्यू हुआ, लेकिन अभी ब्रेक पर चल रहे हैं। दूसरी ओर रोमन रेंस सबसे बड़े हील सुपरस्टार बने हुए हैं। ली के पास ताकत और स्किल्स की कोई कमी नहीं है, इसलिए संभव है कि भविष्य में उनके सामने ट्राइबल चीफ कमजोर पड़ सकते हैं।

"द फीन्ड" ब्रे वायट

रोमन रेंस के हील कैरेक्टर ने WWE Summerslam 2020 की वापसी के बाद उड़ान भरनी शुरू की थी। पीपीवी के मेन इवेंट में द फीन्ड अपने करियर में दूसरी बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने, लेकिन उसके एक हफ्ते बाद ही रेंस की जीत के साथ ही फीन्ड का चैंपियनशिप सफर समाप्त हो चला।

फीन्ड ने जब फायरफ्लाई फनहाउस में वॉब्ली वॉलरस (पॉल हेमन की कठपुतली) को दिखाया तो ऐसा प्रतीत होने लगा कि फीन्ड की रेंस से दुश्मनी जारी रहने वाली है। दुर्भाग्यवश उस एंगल को आगे नहीं बढ़ाया गया, लेकिन फैंस को अभी भी इस दिलचस्प स्टोरीलाइन का बेसब्री से इंतज़ार है और फीन्ड ही भविष्य में उन्हें हराने वाले सुपरस्टार बन सकते हैं।

ड्रू मैकइंटायर

पिछले एक साल में एक तरफ रोमन रेंस SmackDown में सबसे बड़े हील सुपरस्टार बनकर उभरे हैं, वहीं ड्रू मैकइंटायर Raw के सबसे बड़े बेबीफेस बने हुए हैं। दोनों के बीच WWE Survivor Series 2020 की स्टोरीलाइन शानदार रही और उनका मैच उससे भी बेहतरीन रहा।

ट्रिपल एच ने भी दोनों सुपरस्टार्स की तारीफ की थी और ये भी संकेत दिए कि उनके बीच अगली फ्यूड द रॉक vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन फ्यूड जैसी हो सकती है। इसलिए संभव है कि Summerslam या WrestleMania 38 के लिए WWE और भी धमाकेदार मैच को बुक कर सकती है, जिसमें मैकइंटायर, रेंस के साथ अपनी प्रतिद्वंदिता को अंतिम रूप दे सकते हैं।

ब्रॉक लैसनर

रोमन रेंस के हील टर्न ने WWE में कई ड्रीम मैचों के होने के दरवाजे खोल दिए हैं। इन्हीं में से एक है ब्रॉक लैसनर से भिड़ंत। क्योंकि अभी तक दोनों के बीच जितने भी मुकाबले हुए, उन सभी में रेंस बेबीफेस सुपरस्टार रहे थे, मगर अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है।

वहीं भविष्य में दोनों के बीच मैच होने की संभावनाएं इसलिए भी बढ़ गई हैं क्योंकि कई सालों तक द बीस्ट के एडवोकेट रहे पॉल हेमन अब रोमन रेंस के साथ चले गए हैं। इसलिए जब भी लैसनर की वापसी होगी, रेंस के खिलाफ उनका बेबीफेस किरदार और उनकी चैंपियनशिप जीत WWE में तहलका मचा सकती है।