द अंडरटेकर (The Undertaker) प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे महान इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक, जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं और ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ पाना लगभग असंभव है।
3 दशकों तक चले लंबे इन रिंग करियर में उन्होंने कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ रिंग साझा की और उन्हें हराया भी। द डेड मैन लंबाई और ताकत के मामले में हमेशा अपने प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ते नजर आए।
ये भी पढ़ें: 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो अंडरटेकर को कभी पिन के जरिए नहीं हरा पाए
लेकिन इस दौरान उनकी भिड़ंत ऐसे भी कई सुपरस्टार्स से हुई जो उनपर भारी पड़े। इसी कारण कई मैचों और सैगमेंट्स में अंडरटेकर के दुश्मनों ने उनकी पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी।
इसलिए आइए इस आर्टिकल में उन कुछ सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं जिन्होंने अंडरटेकर का WWE रिंग में पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था।
ये भी पढ़ें: साल 2020 में रहे WWE के 10 सबसे बूढ़े सुपरस्टार्स
5)रोमन रेंस, 4)डीन एम्ब्रोज़ और 3)सैथ रॉलिंस ने किया अंडरटेकर का बुरा हाल
इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि पिछले एक दशक में अंडरटेकर ने अधिकांश मौकों पर WWE में एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार की भूमिका निभाई। साल 2013 के समय में द शील्ड(रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस) के सामने जो भी आ रहा था, उसे मुंह की खानी पड़ रही थी।
अप्रैल 2013 के एक RAW एपिसोड में अंडरटेकर पॉल बियरर की मौत के प्रति सांत्वना प्रकट करने बाहर आए, लेकिन कुछ ही समय बाद द शील्ड ने उनपर अटैक कर दिया। इसी कारण उससे अगले SmackDown एपिसोड के लिए द डेड मैन और डीन एम्ब्रोज़ का मैच बुक किया गया।
ये भी पढ़ें: WWE इतिहास के 5 सबसे बेहतरीन फिनिशिंग मूव्स
जैसे एम्ब्रोज़ ने अंडरटेकर के सबमिशन मूव पर टैप आउट किया, तभी रोमन और रॉलिंस ने बिना देरी किए दिग्गज सुपरस्टार पर बुरी तरह अटैक कर दिया।
इस झड़प में बेरिकेड टूटे, स्टील चेयर्स से बुरी तरह अटैक हुआ और अंत में अनाउंस टेबल पर द शील्ड का जोरदार ट्रिपल पावरबॉम्ब देखा गया। जिसके बाद अंडरटेकर काफी देर तक नीचे ही गिरे रहे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।