WWE सुपरस्टार्स को रिंग में काफी काम करना पड़ता है ताकि उनपर इस्तेमाल हो रहे मूव्स को ताकतवर दिखाया जा सके। रेसलिंग में किसी मूव को सैल करने का मतलब होता है कि इस मूव को ताकतवर दिखाया गया। अगर किसी रेसलर ने अपने विरोधी के मूव पर चोटिल होने का नाटक किया है तो इसका मतलब उसने उस मूव को अच्छे से सैल किया।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो AEW में जाते-जाते रह गए
हालाँकि हर रेसलर ऐसा नहीं करता है। आमतौर पर तो ऐसी दिक्कतें रिंग में होती नहीं हैं, मगर WWE इतिहास में ऐसे कुछ रेसलर्स रहे हैं जिन्होंने अपने विरोधो के मूव को नो-सैल किया है। इस आर्टिकल में जानेंगे ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने विरोधी रेसलर के मूव को ताकतवर नहीं दिखाया।
#5 पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड ने सैथ रॉलिंस के स्टोम्प को ताकतवर नहीं दिखाया
इन दोनों रेसलर्स के बीच कई बार मैच हो चुका है। WWE हैल इन इ सैल में दोनों रेसलर्स ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक दूसरे के खिलाफ मैच लड़ा था। इस मुकाबले के दौरान रॉलिंस ने फीन्ड पर करीब 11 बार स्टोम्प से हमला किया। आखिर में ये मैच नो कांटेस्ट में खत्म हुआ।
ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स द्वारा अपने करियर में की गई सबसे बड़ी गलतियां
मगर इस मैच से पहले के दिनों में एक लाइव इवेंट के दौरान फीन्ड ने रॉलिंस के मूव्स को नो-सैल किया। WWE ब्रे वायट के किरदार को काफी ताकतवर दिखा रही थी और इस वजह से ऐसा हुआ।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनका WWE से बाहर भी बिजनेस चल रहा है
नवंबर 2019 में तो बिग ई ने एक ट्वीट भी किया था जिसमें वह कह रहे थे कि आने वाले समय में फीन्ड रेसलर्स के मूव को नो-सैल करते हुए दिखने वाले हैं और इसलिए सभी को अभी से सावधान हो जाना चाहिए। हाल में ही फीन्ड ने अपना यूनिवर्सल टाइटल रेंस के खिलाफ गवाया है। फ़िलहाल वह मंडे नाईट रॉ के लिए काम कर रहे हैं जबकि रॉलिंस को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया गया है।