5 WWE सुपरस्टार्स जो साल 2020 में रिटायरमेंट ले सकते हैं

ट्रिपल एच
ट्रिपल एच

डब्लू डब्लू ई (WWE) का इतिहास दशकों पुराना रहा है और इस दौरान हमें हल्क होगन, रिक फ्लेयर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन समेत कई महान रेसलर्स मिले हैं। वो अपने दौर के सबसे बेस्ट इन रिंग बेस्ट रहे हैं लेकिन एक ऐसा भी समय आता है जब संन्यास लेना ही पड़ता है, साथ ही उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

हालांकि यह भी सच है कि प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में लगभग सभी चीजें स्क्रिप्ट के अनुसार चलती हैं लेकिन रेसलर्स के मूव्स कितने घातक साबित हो सकते हैं इसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते।

साल 2019 की ही बात करें तो हमें बतिस्ता, ट्रिश स्ट्रेटस और कर्ट एंगल समेत कई अन्य सुपरस्टार्स ने आखिरकार हमेशा के लिए रिंग को अलविदा कह दिया था। अब आने वाले समय में भी यह दौर जारी रहेगा इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल 2020 में संन्यास ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एडम कोल के बारे में 4 बातें जो आपको ज़रूर जाननी चाहिए

# बिग शो

पिछले 2 दशकों से बिग शो WWE को अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं, काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। संभावनाएं हैं कि जिस तरह 2019 में जो चीज कर्ट एंगल ने की थी उसी तरह बिग शो भी आखिरी मौके की तलाश कर रहे हो।

संभव है कि रेसलमेनिया 36 में उन्हें उनका रिटायरमेंट मैच मिल सकता है और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसा नाम है जिसे फैंस बिग शो जैसे बड़े एथलीट के साथ फाइट करते देखना चाहते हैं।

हम ऐसा नहीं कह रहे कि जिस तरह कर्ट एंगल को बैरन कॉर्बिन के हाथों हार मिली थी, बिग शो के साथ भी वहीं होना चाहिए। स्ट्रोमैन को बड़े पुश के लिए केवल एक अच्छे मैच की जरूरत है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# केन

केन भी उन्हीं नामों में से एक हैं जो बिग शो की ही तरह पिछले काफी समय से WWE के साथ जुड़े हुए हैं। साल 1992 में अपना करियर शुरू करने के बाद उन्होंने रेसलिंग वर्ल्ड में अच्छा खासा नाम कमा लिया है। अब जब केन उर्फ़ ग्लेन जैकब्स को शायद अब अपने रेसलिंग करियर को पीछे छोड़कर राजनीतिक करियर पर ध्यान देने की जरूरत है।

हालांकि वो अभी भी कभी-कभी WWE में नजर आते हैं लेकिन उनकी उम्र 50 को भी काफी समय पहले पार कर चुकी है। इसलिए हो सकता है कि साल 2020 उनके रेसलिंग करियर का आखिरी साल हो।

केन को पिछले कुछ सालों से आमतौर पर युवा सुपरस्टार्स को पुश देने के लिए प्रयोग में लाया जाता रहा है लेकिन WWE को उन्हें एक ऐसे यादगार दिन का हिस्सा बनाना चाहिए जिसे वो जिंदगी भर याद रखे।

यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बन सकते हैं

# रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो उन कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जो उम्र के साथ बेहतर होते गए हैं। वो आज भी रिकोशे और एंड्राडे जैसे बेहतरीन युवा रेसलर्स को हराने में सक्षम हैं लेकिन मिस्टीरियो खुद कह चुके हैं कि वो अब ज्यादा समय तक रिंग का हिस्सा नहीं बने रहना चाहते।

यह सच है कि उनके प्रदर्शन के स्तर में कोई गिरावट नहीं आई है लेकिन उनका रेसलिंग स्टाइल उन्हें अब रेसलिंग छोड़ने के लिए मजबूर कर रहा है। फिलहाल वो WWE के साथ अपने बेटे डोमनिक का इन रिंग डेब्यू कराने का प्लान तैयार कर रहे हैं।

मिस्टीरियो यह भी कह चुके हैं कि वो अपनी जगह अपने बेटे डोमिनिक को देना चाहते हैं। उनके ये सभी बयान और डोमिनिक का ट्रेनिंग सेशंस का हिस्सा बनना दर्शाता है कि मिस्टीरियो जल्द संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: क्यों रेसलमेनिया 36 में ट्रिपल एच और सीएम पंक का मुकाबला ज़रूर होना चाहिए

# ट्रिपल एच

ट्रिपल एच
ट्रिपल एच

पिछले सालों में ट्रिपल एच ने जिस तरह NXT को WWE का अभिन्न हिस्सा बना दिया है वह दर्शाता है कि वो विंस मैकमैहन के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। कंपनी का सीओओ बनने से पहले वो WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे।

ट्रिपल एच ने अपना आखिरी मैच रेसलमेनिया 35 में बतिस्ता के खिलाफ लड़ा था और इसके तुरंत बाद बतिस्ता ने संन्यास की घोषणा कर दी थी। उसी दौरान द गेम ने एक बार कहा था कि अब वह समय दूर नहीं है जब वो इस रिंग को अलविदा कह देंगे।

अब वो NXT को धीरे-धीरे कंपनी की तीसरी बड़ी ब्रांड बनाने की तैयारी कर रहे हैं इसलिए उन पर जिम्मेदारियां भी बढ़ती जा रही हैं। यही सबसे बड़ा कारण है कि साल 2020 उनके रेसलिंग करियर का आखिरी साल हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में ट्रिपल एच को हरा चुके हैं

# द अंडरटेकर

अंडरटेकर
अंडरटेकर

अंडरटेकर WWE के ही नहीं बल्कि पूरे रेसलिंग यूनिवर्स के सबसे महान रेसलर्स में से एक रहे हैं और अब उन्हें रेसलिंग की दुनिया से जुड़े करीब 3 दशक पूरे होने वाले हैं। उनका संन्यास ना लेना अब उन पर बोझ बनता जा रहा है और पिछले 2 साल में उन्होंने जो भी मैच लड़े हैं, उनमें बढ़ती उम्र का असर साफ देखा जा सकता है।

सुपर शोडाउन 2019 में गोल्डबर्ग के साथ मैच ने तो उनके महान करियर को गहरी चोट पहुंचाई है। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा लेकिन अब वो केवल अपने शरीर को चोट पहुंचा रहे हैं उससे ज्यादा कुछ नहीं।

पहले ही WWE रोस्टर उम्मीद से ज्यादा भरा हुआ है और इसी कारण सभी सुपरस्टार्स को टॉप पर पहुँचने का मौका नहीं मिल पाता। रिटायरमेंट के लिए फिलहाल द फीन्ड ही सबसे बेहतर विकल्प नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में अंडरटेकर को हरा चुके हैं