5 WWE सुपरस्टार्स जिनका सामना Summerslam 2019 में अंडरटेकर से हो सकता है

एजे स्टाइल्स vs अंडरटेकर
एजे स्टाइल्स vs अंडरटेकर

साल की सबसे बड़ी पे-पर-व्यू में से एक समरस्लैम अब कुछ ही सप्ताह की दूरी पर है मगर इससे पहले डब्लू डब्लू ई (WWE) के ऊपर दबाव होगा कि एक्सट्रीम रूल्स को किस तरह दिलचस्प बनाया जाए। क्योंकि समरस्लैम से पूर्व एक्सट्रीम रूल्स ही आख़िरी बड़ा इवेंट है और यहां अंडरटेकर और रोमन रेंस एक टीम के रूप में काम करने वाले हैं।

आपको याद दिला दें कि द डेडमैन ने कुछ सप्ताह पहले ही वापसी की थी जब उन्होंने शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर से द बिग डॉग को बचाया था। एक तरफ कयास लगाए जा रहे हैं कि समरस्लैम में ड्रू मैकइंटायर का सामना अंडरटेकर से हो सकता है मगर दूसरी ओर WWE यह भी कह रही है कि इन प्लान्स पर अभी तक कोई ठोस चर्चा नहीं की गई है।

इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिनसे समरस्लैम में अंडरटेकर का सामना हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि सैथ रॉलिंस को अब हील टर्न ले लेना चाहिए

# समोआ जो

समोआ जो
समोआ जो

एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में कोफ़ी किंग्सटन को समोआ जो के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। रेसलमेनिया 35 में चैंपियन बनने के बाद किसी तरह कोफ़ी इस टाइटल को अपने पास रखने में सफल रहे हैं परंतु कब तक यह टाइटल उनके पास रहने वाला है इस बात की फिलहाल कोई गारंटी नहीं है।

कुछ WWE फैंस का मानना है कि इस बार कोफ़ी से WWE चैंपियनशिप बेल्ट संभव ही दूर जाने वाली है। सोचिए अगर जो द्वारा चैंपियनशिप मैच जीतते ही अंडरटेकर की एंट्री होती है, हालांकि ऐसा होने की संभावनाएं बेहद कम हैं। क्योंकि द डेडमैन को पहले ही एक अन्य फाइट की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उनके लिए दो सैगमेंट का हिस्सा बनना आसान नहीं होगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं

# मैट रिडल

मैट रिडल
मैट रिडल

कुछ समय पहले ऐसा कहा जा रहा था कि ब्रॉक लैसनर रेसलमेनिया 36 में संन्यास ले सकते हैं। मैट रिडल ने इन ख़बरों का पूरा फायदा उठाया और कहा कि वो लैसनर को रिटायर करना चाहते हैं।

यदि WWE ऐसा करती है तो संभव ही दो पूर्व MMA फाइटर्स के बीच की यह लड़ाई धमाकेदार होगी। मगर ऐसा करने के लिए विंस मैकमैहन को अभी से प्लान तैयार करने होंगे और इसकी शुरुआत अंडरटेकर के खिलाफ मुक़ाबले से हो तो भला इससे बेहतर क्या हो सकता है।

हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि दिन ब दिन द डेडमैन की सेहत में गिरावट देखने को मिल रही है, इसलिए इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वो रेसलमेनिया 36 में फाइट करेंगे भी या नहीं। बेहतर होगा कि WWE इस महान रेसलर को रेसलमेनिया 36 से पहले बेहतर से बेहतर विदाई देने की कोशिश करे।

यह भी पढ़ें: पूर्व WWE सुपरस्टार जल्द ही AEW में दिखाएगा जलवा

# एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

वैसे तो एलिस्टर ब्लैक और अंडरटेकर के बॉडीसाइज़ में काफी अंतर है मगर फैंस इसके बावजूद इन दो सुपरस्टार्स को साथ लाने की मांग उठा रहे हैं। ब्लैक की एंट्रेंस कुछ ऐसी है जिससे रेसलिंग फैंस को उनमें आज का अंडरटेकर दिखाई पड़ता है।

कुछ लोगों का मानना है कि WWE को जल्द से जल्द इन दोनों को एक दूसरे के समक्ष रिंग में उतारने के लिए अभी से प्लान तैयार करने चाहिए। एक्सट्रीम रूल्स में ब्लैक का सामना सिजेरो से होना है, अगर भविष्य में विंस उन्हें अंडरटेकर के साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं तो उनकी सिजेरो पर जीत बहुत जरूरी हो जाती है।

वैसे भी जिन सुपरस्टार्स के साथ ब्लैक का मेन रोस्टर डेब्यू हुआ था, उनमें से अधिकतर रेसलर्स को पुश मिल चुका है मगर वो अभी भी केवल इंतज़ार ही कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो पॉल हेमन को विंस मैकमैहन से बेहतर साबित करती हैं

# एजे स्टाइल्स

द क्लब
द क्लब

यह संभवतः एक ऐसा मैच है जिसे रेसलमेनिया में होना चाहिए लेकिन जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि गिरती सेहत के कारण अंडरटेकर रेसलमेनिया 36 का हिस्सा होंगे या नहीं, इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी किसी के पास नहीं है।

स्टाइल्स इस समय प्रो रेसलिंग में सबसे बेस्ट एथलीट्स में से एक हैं, दूसरी ओर द डेड मैन अपने दौर में बेस्ट हुआ करते थे। अब जब स्टाइल्स हील टर्न ले ही चुके हैं तो WWE को इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। पिछले कुछ महीनों में द क्लब ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं, इसलिए एंडरसन और गैलोज़ का दखल भी इस मुक़ाबले को दिलचस्प बना सकता है।

खैर जीत किसी को भी मिले लेकिन इन्हें एक साथ फाइट करते देखने का फैंस का सपना जरूर पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर से जुड़ी 5 बातें जो WWE नहीं चाहती कि फैंस को पता चले

# ब्रे वायट

ब्रे वायट
ब्रे वायट

करीब 6 साल पहले ब्रे वायट ने WWE मेन रोस्टर में पहली बार कदम रखा था, जहां उन्होंने केन पर हमला किया था और साथ ही साथ उसी साल समरस्लैम में उन्हें रेड मॉन्स्टर पर जीत मिली। हालांकि रेसलमेनिया 31 में ये दोनों सुपरस्टार्स फाइट कर चुके हैं लेकिन वायट के अब के किरदार और तब के किरदार में काफी बदलाव आया है।

वायट की वापसी अभी भी लंबी खींची जा रही है, तो क्या ऐसा कहना गलत होगा कि उन्हें द डेडमैन के खिलाफ मैच के लिए रोका जा रहा है। इससे वायट के पास मौका होगा कि वो रेसलमेनिया 31 में मिली हार का बदला ले सकें।

फ़ायरफ़्लाइ फनहाउस के होस्ट ब्रे वायट फिलहाल अपने करियर के चरम पर हैं और अगर उन्हें इस बेहतरीन दौर का फायदा उठाना है तो इसके लिए उन्हें अंडरटेकर जैसे किसी बड़े सुपरस्टार पर जीत हासिल करनी होगी।

यह भी पढ़ें: WWE लैजेंड जिसने रिंग में हरभजन सिंह के हाथों मार खाई