5 सुपरस्टार्स जो WWE में आने से पहले साधारण नौकरी करते थे

रोमन और बैकी
रोमन और बैकी

कुछ ऐसे लोग होते हैं जो बचपन से ही रेसलिंग की ट्रेनिंग लेते आ रहे हैं लेकिन कुछ ऐसा करने में सक्षम नहीं होते। पैसे की कमी भी इसका एक कारण होती है। ऐसे कई डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें WWE में आने के लिए ट्रेनिंग शुरू थी लेकिन पैसे की कमी ना होने के कारण उन्हें सामान्य व्यक्ति की तरह नौकरी करनी पड़ी थी।

कोई रेस्तरां में काम कर चुका है तो किसी ने बच्चों की देखभाल की थी। यहाँ उन सुपरस्टार्स को देखिए जो WWE में आने से पहले 9-5 की रेगुलर जॉब किया करते थे।

ये भी पढ़ें: WWE में वापसी के बाद ऐज के लिए 3 संभावित प्रतिद्वंदी

नेओमी WWE में आने से पहले बच्चों की देखभाल करती थीं

youtube-cover

कुछ समय पहले WWE ने "My First Job" नामक यूट्यूब सीरीज़ लॉन्च की थी। इस दौरान नेओमी ने बताया कि वो उस दुकान में काम करना चाहती थीं जहाँ से वो अक्सर सामान खरीदने जाती थीं, कई प्रयासों के बाद भी उन्हें वहाँ नौकरी नहीं मिल पाई थी।

पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन ने बताया कि उस दुकान में नौकरी ना मिलने के बाद उन्होंने कई साल तक डेकेयर सेंटर में काम किया था जहाँ वो छोटे बच्चों की देखभाल किया करती थीं।

रोमन रेंस ने फर्नीचर स्टोर में काम किया

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) NFL में फुटबॉल करियर में आगे बढ़ना चाहते थे लेकिन बीमारी के कारण उन्हें फुटबॉल छोड़ना पड़ा। 2017 में ESPN को दिए एक इंटरव्यू में रोमन ने कहा था कि फुटबॉल करियर के समाप्त होने के बाद वो अपनी बहन की फर्नीचर कंपनी में काम करने लगे थे।

रोमन ने बताया, "मैं 9-5 की जॉब कर रहा था लेकिन अक्सर मेरे मन में विचार आते थे कि क्या मैं ये सब करने के लिए ही पैदा हुआ हूँ। साथ ही मैं WWE को भी एक विकल्प के तौर पर देख रहा था।"

ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जो कभी चैंपियन नहीं बन पाए

बैकी लिंच ने 2013 में WWE में पहला कदम रखा

youtube-cover

कुछ साल पहले WWE की यूट्यूब सीरीज "My First Job" में बैकी लिंच ने कहा था कि उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट का काम भी किया है। लेकिन इसके अलावा भी वो कई दूसरी तरह की जॉब भी कर चुकी हैं।

लिंच ने बताया कि 8 साल की उम्र में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक कार वॉश शॉप खोली थी। 14 साल की उम्र के बाद वो एक बार में काम करने लगीं। उसके अलावा एक सैंडविच शॉप और बाद में पिज़्ज़ा शेफ का भी काम कर चुकी थीं।

ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी छोड़ने की धमकी दी

केविन ओवेंस

पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस का जीवन बेहद संघर्षपूर्ण रहा है। 2017 में Mlive को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, "मैं केवल खुश रहना चाहता था, रेसलिंग करियर के शुरू होने के 7 साल बाद तक भी मैंने गैस स्टेशन पर काम किया था। ये बड़े ही सौभाग्य की बात रही कि मेरे बॉस मुझे रेसलिंग के लिए अतिरिक्त समय दिया करते थे"

कोफी किंग्सटन ने 2006 में WWE डेब्यू किया

कोफी किंग्सटन काफी समय से WWE के साथ जुड़े रहे हैं इसलिए ये सोच पाना भी थोड़ा मुश्किल है कि क्या कोफी ने भी कभी 9-5 जॉब की होगी। कोफी Staples नाम की कंपनी में काम करते थे जहाँ उन्हें सूचीपत्रों को संशोधित करना होता था।

हालांकि ये एक डेस्क जॉब थी लेकिन कुछ समय बाद ही कोफी को एहसास होने लगा था कि वो इस तरह की नौकरी ज्यादा समय तक नहीं कर पाएंगे। लिलियन गार्सिया के पॉडकास्ट में कोफी बता चुके हैं कि उन्हें वो नौकरी बिल्कुल पसंद नहीं थी इसलिए उन्होंने 2005 में नौकरी छोड़ कुछ नया करने का फैसला लिया था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो चैंपियनशिप मैचों में हारना चाहते थे

Quick Links