विंस मैकमैहन- डिस्लेक्सिया
जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं। जरा सोचिये, वो आदमी जो दुनिया के सबसे सफल रैसलिंग प्रोमोशन को चलाने का जिम्मेदार है, डिस्लेक्सिया से पीड़ित रह चुका है। जब एक मानसिक बीमारी आपकी पढ़ने, सीखने और याद रखने की क्षमता को प्रभावित करती है तो अधिकतर लोग जीवन के दूसरे रास्तों पर विचार करने लगते हैं। विंसेंट कैनेडी मैकमैहन ने ऐसा नहीं किया।
विंस ने इसे एक चुनौती की तरह लिया और 37 साल की उम्र में अपने पिता की कंपनी संभालने में डिस्लेक्सिया को आड़े नहीं आने दिया और निश्चित रूप से यह विंस को इस कंपनी को मल्टी-मिलियन डॉलर का साम्राज्य बनाने से भी नहीं रोक पायी।
आपका इस आदमी के बारे में क्या ख्याल है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, कोई भी इस बात से इंकार नहीं कर सकता की विंस ने जो भी किया वो प्रभावशाली और बेहतरीन है।
लेखक - आकाश सिलांकि, अनुवादक -दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor