हल्क होगन जैसे लैजेंड को भी ख़राब फिनिशिंग मूव के लिए जाना जाता था। लेकिन उस दौर के खिलाडियों के मूव को एक करिश्मा माना जाता था और वास्तविक नुकसान को नाटकीय रूप में दिखाया जाता था। वैसे वो दौर अब खत्म हो चूका है। हवा में नेविल की क्रोकस्क्रुविंग और रैंडी की RKO, अब दर्शकों को अपने पैरों पर खड़ा कर ताली बजाने पर मजबूर कर देती है। ये रहे पांच सुपरस्टार्स जिन्हें अपने फिनिशिंग मूव में बदलाव करने की ज़रूरत है:
#1 वेड बैरेट
[caption id="attachment_12339" align="alignnone" width="642"] वेद बैरेट का मूव भी अब दमदार नहीं लगता[/caption] बैरेट WWE रोस्टर के एक सही रेसलर हैं। लेकिन उनकी फिनिशिंग मूव बुल हैमर एल्बो शॉट में वो चमक नहीं है। वैसे भी आज के WWE में एल्बो शॉट्स तो आम बात हैं। बैरेट को उनके ऊँचे कद के हिसाब से पॉवरबोम्ब या सबमिशन होल्ड जैसे कोई फिनिशिंग मूव्स अपनाने चाहिए। शायद इससे उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन मिले।
#2 द असेंशन
[caption id="attachment_12338" align="alignnone" width="642"] अशेनशन भी अपने मूव से कुछ ज़्यादा प्रभावित नहीं करते हैं[/caption] द असेंशन टीम की फिनिशिंग मूव है फॉल ऑफ़ ए मैन। ये फ़ोटो में जैसा ख़राब लगता है, असलियत में भी उतना ही ख़राब है। उनके फिनिशिंग मूव इतने विनाशकारी नहीं दिखते की उससे वें मैच जीत जाएँ। इन लोगों को अगल अलग फिनिशिंग मूव की ज़रूरत है, ताकि टीम का हर एक खिलाडी और ज्यादा ताकतवर लगे। विक्टर को पैर पकड़ कर सबमिशन मूव अपनाना चाहिए जिससे वो अपने प्रतिद्वंदी को चित कर सकें। कोनोर कंधे से जुड़े किसी तरह के स्लैम से अपनी ताकत दिखा सकते हैं।
#3 रोमन रेन्स
[caption id="attachment_12337" align="alignnone" width="650"] रेन्स को भी कुछ नया करने की ज़रूरत है[/caption] लगता है किसी ने रोमन रेन्स के लिए कोई फिनिशिंग तय ही नहीं की। अपने करियर में लगभग कई बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाडी का सिग्नेचर फिनिशिंग मूव इतना बुरा तो नहीं लेकिन उनका सुपरमैन या स्पीयर मूव इतना अच्छा भी नहीं। रोमन रेन्स बहुत फुर्तीले हैं, वें टॉप टर्नबकल या फिर फ्रॉग स्प्लैश या बुलडॉग जैसे मूव से सभी को चौंका सकते हैं। रोमन इसके पहले FCW (अब NXT) में भी बुलडॉग मूव के लिए जाने जाते थे।
#4 नओमी
[caption id="attachment_12336" align="alignnone" width="600"] नओमी का मूव भी कुछ अजीब सा है[/caption] कुछ फिनिशिंग मूव पर आप तभी यकीन करेंगे जब उसे खुद देखेंगे। उनमें से एक नओमी की मूव है, लेकिन पास से देखने में यह बिलकुल अच्छी मूव नहीं लगती। एक आयरिश व्हिप के बाद वें अपने प्रतिद्वंद्वी के सामने हवा में उछलती है और उसके चेहरे पर अपने पीछे के हिस्से से वार करती है। वैसे यह मूव उनपर सही लगता है क्योंकि वो रिकिशि की बहु है। वो जितनी फुर्तीली हैं उस हिसाब से उन पर स्पाइक डडली की एसिड ड्राप जैसा कोई मूव अच्छा लगेगा। कोई भी मूव उनके मौजूदा मूव से तो बढ़िया ही होगा।
#5 सैथ रॉलिन्स
[caption id="attachment_12335" align="alignnone" width="642"] पेडिग्री सैथ पर अच्छी नहीं लगती है[/caption] जी हाँ, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को एक नए फिनिशिंग मूव की ज़रूरत है। उनकी मूव कर्ब स्टाम्प उनकी क़ाबलियत के बराबर नहीं हैं। लेकिन यह मूव प्रतिद्वंद्वी को चौंकाने के काम आ सकती है। वह पेडिग्री को नहीं अपना सकते। रॉलिन्स के पास ढेर सारे मूव्स है, लेकिन WWE में वो कौन सा मूव इस्तेमाल करते है, वो WWE पर निर्भर करता है। उम्मीद है की 'द आर्किटेक्ट' एक नए मूव के साथ आएंगे, शायद सुप्लेक्स जैसा कुछ। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी