2001-2004 के बीच सबसे लोकप्रिय रैसलर थे रॉब वैन डैम। वे हील बनकर ऐज, जेफ हार्डी या स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के सामने भी आते तो WWE यूनिवर्स उन्हें ही ज्यादा चीयर करती। लेकिन WWE ने कभी भी इस मौके को नहीं भुनाया और उन्हें रॉस्टर के मुख्य खिलाडी बनाने पर कभी भी ज़ोर नहीं दिया। 2006 में भले ही उन्होंने ख़िताब जीता था लेकिन ये केवल कुछ ही समय के लिए था और दोबारा उन्हें मौका नहीं मिला। अपने पूरे करियर में वें साल 2001 से 2004 तक जितने लोकप्रिय थे वैसे बाकि सालों में नहीं थे। वैन डैम, WWE के क्रिएटिव आईडिया के विफल होने का सही उदहारण है। ऐसे कई WWE सुपरस्टार्स हैं जिन्हें तब चैंपियन बनाना चाहिए था, जब वें अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में थे। ऐसे ही कुछ सुपरस्टार्स के बारे में बात करते हैं, जिन्हें चैंपियन बना देना चाहिए। इस लिस्ट में हम हर चैंपियनशिप और रैसलर जिसे चैंपियन बनाना चाहिए उसका नाम पर चर्चा की गयी है।
#1 शाशा बैंक्स: WWE विमेंस चैंपियन
क्या रैसलमेनिया में शाशा बैंक्स को पुश नहीं मिल सकता था? जबसे उन्होंने डेब्यू किया है, तबसे दर्शक चाहते हैं कि वे डीवाज़ टाइटल जीते। जब वे डलास में स्नूप डॉग के साथ आई तो ऐसा लगा कि वे ख़िताब लेकर बाहर जाएंगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और शार्लेट ख़िताब जीतकर चली गयी। अब शार्लेट न जाने कहाँ से नताल्या के साथ फिउड कर रही है। क्या शाशा को दोबारा ख़िताब जीतने का मौका नहीं मिलना चाहिए? उन्हें ही शार्लेट को हराना चाहिए था और अगर ऐसा मेनिया में होता तो अच्छा रहता।
#2 सिजेरो: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए कई रैसलर्स दावा कर सकते हैं, लेकिन इसकी ज़रूरत जितनी सिजेरो को है, उसे ज्यादा शायद ही किसी और रैसलर को होगी। दर्शकों के बीच लोकप्रिय होने के बावजूद इस बेबीफेस को कभी ख़िताब जीतने का मौका नहीं मिला। इस गलती को सुधारने का यह सही मौका है। मिज कमाल के रैसलर हैं और पांच साल तक ख़िताब न जीतने के बावजूद वे अलग अलग किरदार में रहे हैं। इसकी सराहना करनी चाहिए। मिज अच्छे हील चैंपियन है लेकिन सिजेरो को सिंगल ख़िताब जीतने की ज़रूरत है। या फिर आगे सिजेरो का भी हाल डोल्फ़ ज़िगलेर की तरह हो जाएगा।
#3 एल्बर्टो डेल रियो: US चैंपियन
कंपनी से निकाले जाने के बाद, दोबारा वापसी करते हुए अल्बर्टो डेल रियो ने कमाल का काम किया था। अब उनके मुस्कुराहट और कार से एंट्री के दिन गए अब वें एक गंभीर हील का किरदार निभाते हैं। US ओपन चैलेंज में जॉन सीना को हरा कर जब उन्होंने US ख़िताब जीता तो डेल रियो के करियर का सबसे अच्छा काम था, भले ही बाद में वे कलिस्टो के हाथों ख़िताब हार गए लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। लीग ऑफ़ नेशन्स में जाना लिखा था उनकी किस्मत में। लेकिन अब वो स्टेबल बिखर चुका है। शेमस, बर्रेट और रुसेव के बीच सबसे ज्यादा करिश्मा डेल रियो का ही था। शेमस के नीचे काम करना डेल रियो को शोभा नहीं दे रही थी। अब जब उनके पास अकेले रहने का मौका है, तो क्यों न वें US ख़िताब के लिए दावँ करें। कैलीस्टो का पुश अब खत्म हो चूका है और रायबैक को ख़िताब जितवा कर कोई फायदा नहीं। इसे डेल रियो को जीतना चाहिए।
#4 डड्ली बोयज़: टैग टीम चैंपियनशिप
न्यू डे की लोकप्रियता को देखते हुए, इस विकल्प पर विवाद हो सकता है। लेकिन डड्ली बोयज़ की वापसी से दर्शकों को ख़ुशी हुई है, हालांकि कईयों को उनका "नो मोर टेबल" कैम्पेन पसंद नहीं आया, लेकिन फिर भी वें उन्हें ख़िताब जीतते हुए देखना चाहते हैं। द वॉडविलंस और एंजो/कैस टैग टीम डिवीज़न में नए हैं और वहीँ उसोज़ अब फीके पड़ने लगे हैं। ऐसे अगर डड्ली बोयज़ को चैंपियनशिप का विजेता बनाया जाये तो सभी दर्शकों को ख़ुशी होगी। अपने दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए डड्ली बोयज़ को इस ख़िताब की सख्त ज़रूरत है।
#5 डीन एम्ब्रोज़: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप
यहाँ पर मैं डीन एम्ब्रोज़ को जगह दी जाये या केविन ओवन्स को, इसपर काफी सोचना पड़ा। लेकिन रॉस्टर में एम्ब्रोज़ काफी समय से हैं और ज्यादा पे-पर-व्यू में भाग ले चुके हैं। इसलिए उन्हें यहाँ चुना गया। जब शील्ड बनी तब केवल एम्ब्रोज़ में हील की प्रवृत्ति देखने मिली और शील्ड के टूटने पर एम्ब्रोज़ ही बिना ख़िताब के बचे हैं। लेकिन फिर भी एम्ब्रोज़ कंपनी में बने हुए हैं और कई बार इस ख़िताब के लिए मुकाबला कर चुके हैं। तीनों में से सबसे ज्यादा लोकप्रिय एम्ब्रोज़ हैं और दर्शक उन्हें चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। WWE यूनिवर्स की चैंट्स शायद बेहरे कानों पर पड रही है। लेकिन एम्ब्रोज़ को बड़े मुकाबले जितवाये बिना उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाए रखना मुश्किल है। WWE की क्रिएटिव टीम को अब एम्ब्रोज़ को ख़िताब जितवाना चाहिए और ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका है, रेन्स बनाम एम्ब्रोज़ का मुकाबला करवा कर। क्रिएटिव कण्ट्रोल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी