#4 डड्ली बोयज़: टैग टीम चैंपियनशिप
न्यू डे की लोकप्रियता को देखते हुए, इस विकल्प पर विवाद हो सकता है। लेकिन डड्ली बोयज़ की वापसी से दर्शकों को ख़ुशी हुई है, हालांकि कईयों को उनका "नो मोर टेबल" कैम्पेन पसंद नहीं आया, लेकिन फिर भी वें उन्हें ख़िताब जीतते हुए देखना चाहते हैं। द वॉडविलंस और एंजो/कैस टैग टीम डिवीज़न में नए हैं और वहीँ उसोज़ अब फीके पड़ने लगे हैं। ऐसे अगर डड्ली बोयज़ को चैंपियनशिप का विजेता बनाया जाये तो सभी दर्शकों को ख़ुशी होगी। अपने दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए डड्ली बोयज़ को इस ख़िताब की सख्त ज़रूरत है।
Edited by Staff Editor