#5 डीन एम्ब्रोज़: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप
यहाँ पर मैं डीन एम्ब्रोज़ को जगह दी जाये या केविन ओवन्स को, इसपर काफी सोचना पड़ा। लेकिन रॉस्टर में एम्ब्रोज़ काफी समय से हैं और ज्यादा पे-पर-व्यू में भाग ले चुके हैं। इसलिए उन्हें यहाँ चुना गया। जब शील्ड बनी तब केवल एम्ब्रोज़ में हील की प्रवृत्ति देखने मिली और शील्ड के टूटने पर एम्ब्रोज़ ही बिना ख़िताब के बचे हैं। लेकिन फिर भी एम्ब्रोज़ कंपनी में बने हुए हैं और कई बार इस ख़िताब के लिए मुकाबला कर चुके हैं। तीनों में से सबसे ज्यादा लोकप्रिय एम्ब्रोज़ हैं और दर्शक उन्हें चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। WWE यूनिवर्स की चैंट्स शायद बेहरे कानों पर पड रही है। लेकिन एम्ब्रोज़ को बड़े मुकाबले जितवाये बिना उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाए रखना मुश्किल है। WWE की क्रिएटिव टीम को अब एम्ब्रोज़ को ख़िताब जितवाना चाहिए और ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका है, रेन्स बनाम एम्ब्रोज़ का मुकाबला करवा कर। क्रिएटिव कण्ट्रोल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी