ट्रिश स्ट्रेटस
ट्रिश स्ट्रेटस WWE की सबसे शानदार विमेंस रैसलर में से एक थी। अपने युग में विमेंस के लिए माना जाता था कि वह रैसलिंग से अधिक मॉडलिंग के लिए फिट हैं, लेकिन ट्रिश और उनकी प्रतिद्वंद्वी, लीटा ने विमेंस डिवीजन को सबके सामने सुर्खियों में लाने का काम किया। रियल लाइफ दो सबसे अच्छी दोस्त ने ऑन-स्क्रीन फिउड के जरिए अपने स्टारडम को हासिल किया और दोनों ही शानदार तरीके से रिटायर हुई, लेकिन ट्रिश का करियर ज्यादा बेहतर था। वह रिकॉर्ड सात बार विमेंस चैंपियन भी रही, उनके आंकड़ों के दबदबे को देखकर उन्हें एक चैपिंयन के रुप में रिटायर होने का गौरव प्राप्त हुआ।
Edited by Staff Editor