द रॉक
1990 से लेकर 2000 के शुरुआत तक द रॉक का एक लेजेंड के रुप में WWE में सफर बहुत शानदार रहा है, लेकिन कंपनी में उनका अंतिम समय वाकई बहुत खास था। हॉलीवुड के शुरुआती दिनों से पीछे आते हुए, ड्वेन जॉनसन द रॉक एक अभिमानी हील के रुप में पेश किए गए थे और साथ ही उसी युग के अपने लेजेंड प्रतिद्वंद्वी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ फिउड की शुरुआत कर दी। गोल्डबर्ग और रॉक की फिउड को द रॉक के लिए एक फाइनल मैच के तौर पर सेटअप किया गया था। दुनिया में सबसे ज्यादा पेड-एक्टर बनने से पहले वह बैकलेश पर गोल्डबर्ग के सामने थे। कई मौंको पर वह कंपनी में लौटते दिखते है लेकिन देखा जाए तो यही उनका सही रिटायरमेंट था।
Edited by Staff Editor