स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
साल 2003 WWE के लिए बहुत कठिन रहा न केवल रॉक के जाने से,(जिसका अभी हमने पिछली स्लाइड में जिक्र किया था) बल्कि इस साल WWE ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के रुप में एक शानदार रैसलर को खो दिया। ऑस्टिन एक ऐसे रेसलर हैं, जिन्होंने अपने दम पर विंस मैकमैहन की कंपनी के लिए मंडे नाइट वॉर्स को जीता और उसके बाद रैसलमेनिया पर द रॉक के साथ फाइनल मैच में कदम रखा। ऑस्टिन के लिए रिटायर होने के लिए इससे अच्छा मौंका नही हो सकता था, इसके बाद ऑस्टिन ने आधिकारिक रुप से किसी मैच में रैसल नही किया और जिसके कारण यह रैसलिंग के सबसे अच्छे पलों में से एक हो गया।
Edited by Staff Editor