5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो कमेंटेटर की भूमिका में सफल हो सकते हैं

द मिज़ और उनकी पत्नी मरीस
द मिज़ और उनकी पत्नी मरीस

WWE में सफल होने के लिए किसी भी सुपरस्टार के पास रिंग स्किल और प्रोमो स्किल होना बहुत ज्यादा जरूरी है। माइक पर बेहतरीन प्रोमो कट करने की वजह से सुपरस्टार फैंस से आसानी से जुड़ पाते हैं और प्रोमो कट करने की स्किल से किसी भी स्टोरीलाइन को फैंस के सामने लाने में आसानी होती है। कुछ सुपरस्टार्स जैसे समोआ जो (Samoa Joe), बुकर टी और कोरी ग्रेव्स बहुत अच्छी कमेंट्री करते हैं।

इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जो आने वाले समय में कमेंटेटर की भूमिका को बहुत अच्छे निभा सकते हैं।

5. ड्रू गुलक

ड्रू गुलक
ड्रू गुलक

ड्रू गुलक(Drew Gulak) इस समय स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा है और इस सुपरस्टार कंपनी पिछले काफी समय से बड़ा पुश दे रही है। इस समय यह टैग टीम के रूप में डेनियल ब्रायन के साथ काम कर रहे हैं। कुछ समय पहले ड्रू गुलक का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और इसके बाद इन्होंने WWE छोड़ दी थी लेकिन कुछ समय बाद विंस मैकमैहन की कंपनी ने फिर साइन कर लिया था। यह बहुत ही काबिल रेसलर्स है और इस वजह से यह कमेंट्री डेस्क पर कमेंटेटर की भूमिका को भी बहुत अच्छे निभा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-WWE की 3 टैग टीम जिन्हें जल्द ही अलग हो जाना चाहिए

4. WWE सुपरस्टार सैमी जेन

सैमी जेन
सैमी जेन

WWE सुपरस्टार सैमी जेन ने कुछ महीने पहले अपना अधिकतर समय कमेंट्री करते हुए बिताया था और इस दौरान इन्होंने शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) एवं सिजेरो को मैनेज किया था। सैमी जेन ने हील टर्न के बाद बहुत अच्छा काम किया था और इस समय यह दिग्गज सुपरस्टार कोरोना वायरस महामारी की वजह से अपने घर पर है। इन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू कर अभी तक बहुत से अच्छे प्रोमो कट किए है और इस वजह से यह भी WWE में कमेंटेटर की भूमिका को भी बहुत अच्छे निभा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने अपनी वापसी का ऐलान किया

3. केविन ओवेंस

केविन ओवेंस
केविन ओवेंस

WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस (Kevin Owens) की रिंग स्किल और प्रोमो स्किल दोनों ही बहुत अच्छी है।इसके साथ ही इस दिग्गज सुपरस्टार ने हील और बेबीफेस दोनों ही भूमिका को अभी तक बहुत अच्छे निभाया है। जब भी इन्हें किसी मैच के दौरान कमेंट्री डेस्क पर बुलाया जाता है तो यह फैंस का बहुत मनोरंजन करते हैं और इन्होंने कई बार कमेंटेटर की भूमिका को बहुत अच्छे से निभाया है। इस वजह से यह भी कमेंटेटर की भूमिका को अच्छे निभा सकते हैं।

2. WWE सुपरस्टार द मिज़

कमेंट्री डेस्क पर द मिज़
कमेंट्री डेस्क पर द मिज़

द मिज़ इस समय कंपनी के सबसे बड़े रेसलर्स है और इस समय यह स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा है। द मिज़ अपने टॉक शो को बहुत अच्छे होस्ट करते हैं और इनकी माइक स्किल भी बहुत अच्छी है। इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में कई बार बेहतरीन प्रोमो कट किए है और बेहतरीन प्रोमो कट करने की वजह से इन्हें फैंस का भी बहुत पसंद करते हैं। द मिज़ कमेंट्री डेस्क पर कमेंटेटर की भूमिका को बहुत ज्यादा अच्छे निभा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-WWE NXT रिजल्ट्स:कंपनी को नया चैंपियन मिला, ट्रिपल एच ने किया रिलीज हुए रेसलर को साइन

1. डेनियल ब्रायन

डेनियल
डेनियल

WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने अभी तक अपने रेसलिंग करियर में बहुत अच्छे मैच और अच्छी स्टोरीलाइन में काम किया है। इनकी रिंग स्किल के साथ ही इनकी माइक स्किल भी बहुत अच्छी है। कुछ समय पहले इस दिग्गज सुपरस्टार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अब WWE में पार्ट-टाइमर सुपरस्टार की भूमिका निभाना चाहते हैं ताकि वह अपना अधिकतर समय अपने परिवार को दे सकें। इस वजह से अगर यह पार्ट-टाइमर की भूमिका निभाते हैं तो इन्हें कंपनी कमेंट्री डेस्क पर कमेंट्री करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट ऑफर कर सकती है और इसे टीवी शो पर बड़े रेसलर्स की उपस्थिती हमेशा रहेगी।