5 चीजें जो गोल्डबर्ग अपने WWE करियर में हासिल नहीं कर पाए हैं 

गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर का इस हफ्ते RAW में आमना-सामना हुआ
गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर का इस हफ्ते RAW में आमना-सामना हुआ

WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग (Goldberg) ने इस हफ्ते रेड ब्रांड के स्पेशल एपिसोड रॉ (RAW) लैजेंड्स नाइट के दौरान दमदार वापसी की और उन्होंने WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के कीथ ली (Keith Lee) के ऊपर शानदार जीत के बाद एरीना में एंट्री करते हुए मैकइंटायर का सामना किया। इसके बाद गोल्डबर्ग ने ड्रू मैकइंटायर को 2021 रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। आपको बता दें, रॉयल रंबल पीपीवी में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ पहली बार रिंग में मैच लड़ने के लिए उतरेंगे।

ये भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जो साल 2021 में WWE में अपना पहला टाइटल जीत सकते हैं

पिछले कुछ सालों में गोल्डबर्ग की WWE में वापसी को लेकर फैंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है और इस बार भी गोल्डबर्ग की वापसी से फैंस ज्यादा खुश नही हैं। गोल्डबर्ग अपने WWE करियर में काफी कुछ हासिल कर चुके हैं, हालांकि, अभी भी उनके लिए WWE में काफी कुछ हासिल करना बाकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि गोल्डबर्ग अपने WWE करियर में अभी तक हासिल नही कर पाए हैं।

5- गोल्डबर्ग WWE में कभी भी हील किरदार में नही दिखे हैं

गोल्डबर्ग अपने बेटे के साथ
गोल्डबर्ग अपने बेटे के साथ

गोल्डबर्ग ने WCW का अस्तित्व समाप्त होने के 2 साल बाद WWE में डेब्यू करते हुए द रॉक पर हमला किया था। वह अपने करियर में ट्रिपल एच, क्रिस जैरिको और ब्रॉक लैसनर जैसे हील सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं और साल 2016 में WWE में दुबारा वापसी के बाद गोल्डबर्ग ने दुबारा लैसनर के साथ फ्यूड की शुरुआत की।

ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलती जो WWE ने साल 2021 की पहली RAW में की

WWE में अपने दूसरे रन के दौरान गोल्डबर्ग ने द अंडरटेकर, द फीन्ड, ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ जिगलर जैसे सुपरस्टार्स का सामना किया और इन मैचों के दौरान फैंस ने उन्हें काफी बू किया था लेकिन वह कभी भी WWE में हील के किरदार में नही दिखाई दिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- गोल्डबर्ग कभी भी WWE लैजेंड द अंडरटेकर को हरा नही पाए

गोल्डबर्ग vs द अंडरटेकर
गोल्डबर्ग vs द अंडरटेकर

गोल्डबर्ग को WWE इतिहास के सबसे महानतम सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और अपने करियर में कई बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं, हालांकि, द अंडरटेकर ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें गोल्डबर्ग कभी नही हरा पाए। आपको बता दें, गोल्डबर्ग ने सुपर शोडाउन में डैडमैन का सामना किया था लेकिन यह काफी साधारण मैच था और इस वजह से फैंस ने इस मैच की काफी आलोचना की थी।

यह एकमात्र ऐसा मैच है जहां गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर का आमना-सामना हुआ था और इस बात की संभावना न के बराबर है कि ये दोनों सुपरस्टार्स रिंग में दुबारा भिड़ पाए।

3- गोल्डबर्ग ने WWE में Royal Rumble मैच नहीं जीत पाए हैं

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग के पास 2004 रॉयल रंबल मैच जीतने का मौका था और आपको बता दें, एक बैटल रॉयल मैच जीतने की वजह से गोल्डबर्ग को इस मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करने का मौका मिला। गोल्डबर्ग ने मैच में एंट्री करते हुए सभी को धाराशाई कर दिया और ऐसा लग रहा था कि वह यह मैच आसानी से जीत जाएंगे। हालांकि, लैसनर ने वहां आकर गोल्डबर्ग को F5 दे दिया और कर्ट एंगल ने इसका फायदा उठाकर गोल्डबर्ग को एलिमिनेट कर दिया।

आपको बता दें, गोल्डबर्ग के 2021 रॉयल रंबल मैच जीतने की अफवाह थी, हालांकि, ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करने की वजह से वह इस साल रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नही होंगे।

2- गोल्डबर्ग ने कभी भी WrestleMania को हैडलाइन नही किया

रेसलमेनिया
रेसलमेनिया

गोल्डबर्ग रेसलमेनिया में WWE यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर दो मौकों पर अपना टाइटल डिफेंड कर चुके हैं, हालांकि, दोनों ही बार उन्हें रेसलमेनिया को हैडलाइन करने का मौका नहीं मिला पाया था। इस हफ्ते RAW में गोल्डबर्ग ने वापसी करते हुए ड्रू मैकइंटायर को 2021 Royal Rumble पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। यानि, अगर गोल्डबर्ग रॉयल रंबल पीपीवी में मैकइंटायर को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहते हैं तो इस साल रेसलमेनिया को उन्हें हैडलाइन करने का मौका मिल सकता है।

1- गोल्डबर्ग कभी भी WWE चैंपियन नही बन पाए हैं

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

गोल्डबर्ग WWE में दो मौकों पर यूनिवर्सल चैंपियन और एक बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं, हालांकि, वह अपने करियर में कभी भी WWE टाइटल नही जीत पाए हैं। इस साल Royal Rumble पीपीवी में जब गोल्डबर्ग, ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने उतरेंगे तो उनके पास यह मैच जीतकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनने का मौका होगा।

Quick Links