6 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिये इशारों-इशारों में बताई 

ड्रू मैकइंटायर & डोमिनिक
ड्रू मैकइंटायर & डोमिनिक

इस हफ्ते WWE के टॉप शो रॉ(Raw) का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला, जहां कुछ बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। आपको बता दें इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन ने WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को WWE समरस्लैम 2020 पीपीवी के लिए चुनौती पेश की।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE में SummerSlam 2020 पीपीवी से पहले देखने को मिल सकती है

इस शो के दौरान एंड्राडे & एंजेल गार्जा ने नंबर 1 कंटेंडर मैच जीतकर समरस्लैम में होने जा रहे रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई। इसके अलावा इस शो के मेन इवेंट में मैकइंटायर ने एक्सट्रीम रूल्स रीमैच में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया।

साथ ही, साशा बैंक्स इस हफ्ते रॉ विमेंस चैंपियन असुका को हराकर नई चैंपियन बनने में कामयाब रही। इन सब चीजों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला और इस आर्टिकल में हम 6 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते रॉ के जरिये इशारों-इशारों में बताई।

6.क्या एंड्राडे & एंजल समरस्लैम 2020 में नए WWE रॉ टैग टीम चैंपियंस बनेंगे?

एंड्राडे & एंजेल गार्जा की जोड़ी इस हफ्ते रॉ में हुये नंबर 1 कंटेंडर मैच को जीतकर समरस्लैम में होने जा रहे रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रहे। आपको बता दें, द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को रॉ टैग टीम चैंपियंस बने लगभग एक साल हो चुका है और वह शायद इतने समय तक चैंपियन इसलिए बने रहे क्योंकि रॉ में चैलेंजर्स की कमी थी।

हालांकि, ऐसा लग रहा है कि एंड्राडे & गार्जा की जोड़ी समरस्लैम में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को हराकर नए रॉ टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं।

5.क्या साशा बैंक्स एक बार फिर कम समय में रॉ विमेंस चैंपियनशिप गंवा देंगी?

इस हफ्ते रॉ में असुका ने साशा बैंक्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया और इस मैच की शर्त के अनुसार, साशा काउंट आउट के जरिये यह मैच जीतकर नई रॉ विमेंस चैंपियन बनी। हालांकि, साशा, असुका को काउंट आउट के जरिये इसलिए हरा पाई क्योंकि असुका को अपनी दोस्त कायरी सेन को बेली से पिटने से बचाने के लिए बैकस्टेज जाना पड़ा था।

इस कारण असुका को एक बेबीफेस के रूप में काफी मोमेंटम मिला और ऐसा लग रहा है कि जल्द ही, एक बार फिर असुका vs साशा बैंक्स का मैच देखने को मिल सकता है। संभावना यह है कि असुका उस मैच में साशा को हराकर वापस चैंपियन बन सकती हैं।

4.WWE सुपरस्टार्स नाया जैक्स और शायना बैजलर को रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा?

इस वक्त नाया जैक्स और शायना बैजलर का फ्यूड चल रहा है और WWE में ऐसा काफी कम बार देखा गया है जब दो हील सुपरस्टार्स एक-दूसरे के साथ फ्यूड में हों। शायद WWE ने यह फ्यूड कराने का इसलिए फैसला लिया है क्योंकि इस वक्त रॉ विमेंस डिवीजन में सुपरस्टार्स की काफी कमी है।

साथ ही, ऐसा लग रहा है कि इस फ्यूड के जरिए रॉ विमेंस चैंपियनशिप का अगला चैलेंजर सामने आ सकता है।

3.MVP का VIP लाउंज में एक और WWE सुपरस्टार को शामिल करने का प्लान फेल हो गया

MVP ने जब से अपनी VIP लाउंज नाम की फैक्शन तैयार की है, तब से ही वह किसी-न-किसी WWE सुपरस्टार को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करते रहते हैं। इस हफ्ते रॉ में उन्होंने मुस्तफा अली के टैलेंट को पहचानते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल होने की पेशकश की जिसे अली ने तुरंत ही ठुकरा दिया।

इसके बाद अली और बॉबी लैश्ले के बीच मैच देखने को मिला और आपको बता दें, अली ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन वह लैश्ले को हराने में नाकाम रहे।

2. डोमिनिक का WWE Raw में नया रोल

इस हफ्ते रॉ में हुआ डोमिनिक vs सैथ रॉलिंस & मर्फी का सैगमेंट शायद शो के सबसे अच्छा सैगमेंट था। WWE ने इस सैगमेंट को काफी अच्छे से बुक किया और ऐसा लग रहा है कि 23 वर्षीय डोमिनिक को रॉ का बड़ा स्टार बनाने कि तैयारी चल रही है।

ये सारी चीजें इस ओर इशारा कर रही है कि रे मिस्टीरियो के बजाए डोमिनिक, सैथ रॉलिंस से बदला ले सकते हैं और ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में रॉ में डोमिनिक का इन-रिंग डेब्यू हो सकता है।

1. WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन का समरस्लैम 2020 के मेन इवेंट में मुकाबला होगा

इस हफ्ते रॉ में रैंडी ऑर्टन ने अपने अगले शिकार का नाम बताया और यह कोई और नहीं बल्कि WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर थे। आपको बता दें, रैंडी ऑर्टन ने इस हफ्ते रॉ की शुरुआत करते हुए मैकइंटायर को समरस्लैम के लिए चुनौती पेश की और मैकइंटायर ने मेन इवेंट में अपने मैच से पहले रैंडी के चैलेंज को स्वीकार कर लिया।

यही नहीं, मैकइंटायर के शो के मेन इवेंट में टाइटल डिफेंड करने के बाद ऑर्टन ने आकर उन्हें RKO दे दिया। आपको बता दें, ऑर्टन लगातार दूसरी साल समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने जा रहे हैं और इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी बेहतरीन मैच होने जा रहा है।