WWE सुपरस्टार्स फिल्मों में कई बार नजर आए हैं। आपने द रॉक (The Rock), बतिस्ता (Batista) एवं अन्य रेसलर्स को टीवी एवं फिल्मों में देखा है और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि इनके आने से फिल्मों को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ जाता है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिनके बारे में आप और हम पहले से जानते हैं लेकिन ऐसे भी कई रेसलर्स हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने बॉलीवुड में काम किया है।
ये भी पढ़ें:8 WWE सुपरस्टार्स जो फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और उनका पसंदीदा क्लब कौन सा है?
#6 दिवंगत पूर्व WWE सुपरस्टार शैड गैस्पर्ड
शैड गैस्पर्ड पिछले साल अपने बच्चे को पानी में डूबने से बचाने के दौरान पानी के बहाव में बह गए थे। उसके कुछ दिन बाद उनका शव मिला था। ये एक बेहद दुखद घटना थी और फैंस के साथ साथ WWE सुपरस्टार्स भी इसके कारण बेहद भावुक हो गए थे। शैड गैस्पर्ड को क्राइम टाइम नाम की टैग टीम में देखा गया था।
बॉलीवुड में बनी फिल्म ब्रदर्स में शैड गैस्पर्ड नजर आए थे। ये उस कहानी का हिस्सा थे जब बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार एक लड़ाई के लिए नजर आए थे। हालांकि शैड गैस्पर्ड का रेसलिंग करियर काफी रोमांचकारी रहा, उनकी मौत ने सबको गमगीन कर दिया था। शैड गैस्पर्ड अब भी हॉल ऑफ फेम का हिस्सा नहीं हैं।
ये भी पढ़ें:5 दिलचस्प बातें जो आपको WWE दिग्गज समोआ जो के बारे में जरूर जाननी चाहिए
#5 ब्रायन ली
ब्रायन ली एक ऐसे रेसलर हैं जो WWE में द अंडरटेकर का किरदार करते थे। इस किरदार के कारण उनको काफी फायदा होता था लेकिन किसी को इस बात का अंदेशा नहीं था कि इनके काम का लाभ बॉलीवुड भी उठा लेगा। दरअसल ये एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें द अंडरटेकर का नकली किरदार करने के लिए जाना जाता है।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सीमाएं लांघी
जब द अंडरटेकर एक चोट के कारण रिंग से दूर हुए तो विंस ने इन्हें रिंग में आने का मौका दिया। इन्होने अपने काम से सबको एंटरटेन किया। उस दौरान बॉलीवुड में एक फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' बन रही थी जिसकी कहानी के अनुसार फिल्म के नायक द अंडरटेकर से लड़ाई लड़कर जीत जाते हैं। चूँकि टेकर ऐसे किसी प्रोजेक्ट के लिए शायद तैयार नहीं होते इसलिए ब्रायन ली को उस किरदार में जगह दी गई। ये कद, काठी और हाव भाव में टेकर के जैसा ही प्रदर्शन करते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।