WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) है और इसके शुरू होने में अब लगभग एक हफ्ता ही रह गया है। अगले हफ्ते WWE के टॉप 4 पीपीवी में से एक लाइव आएगा। इस इवेंट ने अच्छे और बुरे दोनों पल देखे हैं और यह पीपीवी हमेशा ही फैंस के लिए काफी खास रहता है।
सर्वाइवर सीरीज एक और चीज के लिए फेमस है, वो है ट्रेडिशनल टैग टीम एलिमेनेशन मैच। इस मैच में कई बार दुश्मनों को भी साथ में आकर लड़ना पड़ता है। ट्रेडिशनल मैच के अलावा हमें सर्वाइवर सीरीज में कई यादगार डेब्यू भी देखने को मिले है।
यह भी पढें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस के WWE में सबसे यादगार पल को बुरी तरीके से खराब किया
इस लिस्ट में हम ऐसे 7 यादगार डेब्यू के बार में बात करेंगे जो WWE Survivor Series में हुए हैं:
#) द स्टिंग ने WWE Survivor Series में किया था डेब्यू
द स्टिंग को फ्रैंचाइज़ भी कहा जाता था, रही बात वर्ल्ड चैंपियनशिप की तो स्टिंग ने कई चैंपियनशिप जीती, इसके साथ ही वो रिंग में रिक फ्लेयर, हल्क होगन, ब्रेट हार्ट, लेक्स लुगर और रैंडी सैवेज जैसे स्टार से भी लड़ चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े नामों के साथ रेसलिंग की।
WCW में जब स्टिंग लड़ते थे, तो वो कलर कपड़े पहनते थे और उनका फेस भी पेंट होता था। उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया और उन्हें बच्चों और बड़े दोनों ने काफी सराहा।
यह भी पढ़ें: WWE के मौजूदा 10 सुपरस्टार्स और उनके बच्चों की तस्वीरें: रोमन रेंस समेत दिग्गजों के बच्चे कैसे दिखते हैं?
स्टिंग को WCW का आइकन भी कहा जाता था और WCW रोस्टर के साथ उनका काफी लंबा करार भी रहा। उन्होंने इस बीच काफी कुछ किया। हालांकि 2001 में WCW बंद हुआ और WWE की शुरुआत हुई, तो उसमें उन्होंने हिस्सा नहीं लिया।
वो WWE में पहली बार 2014 में नज़र आए, जहां उन्होंने Survivor Series में अथॉरिटी के खिलाफ डॉल्फ जिगलर की मदद की। उन्होंने ट्रिपल एच के ऊपर अटैक करते हुए टीम सीना को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और अपने डेब्यू को काफी यादगार बनाया।
यह भी पढ़ें: 3 बड़े कारण क्यों WWE Survivor Series रोमन रेंस के लिए बहुत ज्यादा यादगार रहा है