6 बड़े मैच जिन्हें WWE ने WrestleMania 37 में कराने का मौका गंवा दिया 

बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर
बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर

रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) के जरिए 13 महीनों में पहली बार एरीना में WWE फैंस की वापसी होने जा रही है। हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो एरीना में 45000 दर्शकों को ही जगह दी जा सकती है लेकिन फिर भी यह काफी बड़ी संख्या है।

ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: WrestleMania 37 में फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज, केविन ओवेंस से बैकस्टेज खुश नहीं हैं लोग

इस साल WrestleMania में कुछ बेहतरीन मैच होने जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद WWE ने कुछ मौके मिस कर दिए। इस आर्टिकल में हम 6 ऐसे मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE ने WrestleMania 37 में कराने का मौका गंवा दिया।

6- WrestleMania 37 में बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर

बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर
बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर

जब बॉबी लैश्ले Raw के एक एपिसोड के दौरान मिज को हराकर WWE चैंपियन बने थे तो कई फैंस को लगा था कि WrestleMania 37 में उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर से कराया जा सकता है। हालांकि, इसके बावजूद भी लैसनर की वापसी नहीं हुई और WWE ने एक बड़ा मौका गंवा दिया।

ये भी पढ़ें: 5 खतरनाक पल जो WWE WrestleMania के इतिहास में देखने को मिल चुके हैं

यह काफी शर्म की बात है क्योंकि शायद WrestleMania में लैश्ले vs लैसनर का मैच बुक करने का यह आखिरी मौका था। अगर इस साल शोज ऑफ शोज में लैसनर vs लैश्ले का मुकाबला कराया जाता तो यह बात तो पक्की थी कि यह WrestleMania इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों में शुमार हो जाता।

5- WWE विमेंस स्टार्स बेली और बैकी लिंच के बीच मैच

बेली
बेली

पिछले साल WWE की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक बनकर उभरी बेली को इस साल WrestleMania मैच कार्ड का हिस्सा न बनाया जाना काफी हैरान करता है। WWE चाहती तो बेली का इस्तेमाल करके बैकी लिंच की वापसी करा सकती थी।

हालांकि, बैकी & बेली दोनों ही अलग-अलग ब्रांड्स का हिस्सा हैं लेकिन कुछ समय के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड बिल्ड करके शोज ऑफ शोज में मैच कराया जा सकता था। यह बात तो पक्की है कि अगर यह मैच होता तो यह WrestleMania 37 के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक साबित होता।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE WrestleMania 37 में न्यू डे vs सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन

न्यू डे
न्यू डे

सेड्रिक एलेक्जेंडर ने WWE Raw में न्यू डे से फ्यूड करते हुए उन्हें हराकर उनसे Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीता था और उन्हें चैंपियन के रूप में WrestleMania 37 में एंट्री करना चाहिए था। हालांकि, न्यू डे, सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन को हराकर एक बार फिर चैंपियन बने और तुरंत ही एजे स्टाइल्स & ओमोस ने उन्हें चैलेंज कर दिया।

आपको बता दें, WWE के पास स्टाइल्स के लिए कोई प्लान नहीं था और यही कारण है कि कंपनी ने स्टाइल्स & ओमोस को WrestleMania 37 में Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट कराने का फैसला किया। हर्ट बिजनेस को अलग करना एक कंट्रोवर्सियल फैसला था और यह नहीं होना चाहिए था। शायद यही वजह है कि सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन को शोज ऑफ शोज में Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका नहीं मिला।

3- ड्रू मैकइंटायर vs शेमस

ड्रू मैकइंटायर vs शेमस
ड्रू मैकइंटायर vs शेमस

साल 2020 में WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर Raw के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार बनकर उभरे थे। वहीं, शेमस ने साल 2021 में Raw में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था और WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ उनका मैच शो के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक साबित हो सकता था।

हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स ने Fastlane 2021 में एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़कर अपने फ्यूड का अंत कर दिया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि WrestleMania 37 में शेमस के खिलाफ मैकइंटायर का नॉन -टाइटल मैच काफी शानदार साबित होता।

2- डॉल्फ जिगलर & रॉबर्ट रूड vs अल्फा एकैडमी vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक मिस्टीरियो

SmackDown टैग टीम्स
SmackDown टैग टीम्स

SmackDown टैग टीम टाइटल मैच WrestleMania 37 में होना चाहिए था लेकिन यह मैच शोज ऑफ शोज से ठीक पहले SmackDown में होने जा रहा है। यह स्टिपुलेशन मैच के लिए परफेक्ट सेटअप था और इस मैच के जरिए डॉमिनिक मिस्टीरियो का WrestleMania डेब्यू भी होता।

हालांकि, WWE ने इस मैच को शोज ऑफ शोज में न कराके बड़ा मौका खो दिया। यह चौंकाने वाला भी फैसला था क्योंकि यह मैच शो के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक हो सकता था।

1- WrestleMania 37 में एजे स्टाइल्स vs ट्रिपल एच

एजे स्टाइल्स & ट्रिपल एच
एजे स्टाइल्स & ट्रिपल एच

इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि ट्रिपल एच WWE से कब रिटायर होंगे लेकिन संभव है कि उन्होंने साल 2019 में ही चुपके से रिटायरमेंट ले लिया हो। ट्रिपल एच को WrestleMania 36 का हिस्सा न बनकर खुशी हुई थी और वह खुद को फुल टाइम ऑफिस गाए कहते हैं।

द गेम ने पिछले कुछ सालों में शोज ऑफ शोज में कई सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने का काम किया है और WrestleMania 37 में एजे स्टाइल्स उनके लिए बेहतरीन प्रतिदंद्वी साबित हो सकते थे। यही नहीं, इस मैच के जरिए ट्रिपल एच के पास हजारों दर्शकों के सामने रिटायर होने का मौका था।