8 WWE सुपरस्टार्स जो ड्राफ्ट के दौरान अपना ब्रांड बदल सकते हैं

WWE ड्राफ्ट
WWE ड्राफ्ट

11 और 14 अक्टूबर को हमें डब्लू डब्लू ई (WWE) का अलग ड्राफ्ट देखने को मिलेगा। इसके बाद रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर, बैकी लिंच और कोफी किंग्सटन जैसे बड़े सुपरस्टार्स दोनों शो पर नजर नहीं आएंगे। हमें यहां से कंपनी का नया दौर शुरू होते हुए दिखाई देगा।

WWE का रॉ ब्रांड USA नेटवर्क पर प्रसारित होगा वहीं स्मैकडाउन FOX नेटवर्क पर अपनी नई शुरुआत करेगा। कई सारे सुपरस्टार्स अपना ब्रांड बदलकर दूसरे शो पर कदम रख सकते हैं। इस चीज़ को ध्यान में रखते हुए हम बात करने वाले हैं 8 सुपरस्टार्स के बारे में जो दूसरे ब्रांड में जा सकते हैं।

#8 कार्मेला- रॉ

मेला

कार्मेला की वर्तमान स्टोरीलाइन को देखकर लगता है कि वह स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने वाली है। इसके बावजूद भी उन्हें रॉ में ड्राफ्ट करना चाहिए। दरअसल 2016 के ड्राफ्ट के बाद से ही वह स्मैकडाउन का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों कोफी किंग्सटन के खिलाफ WWE टाइटल मैच में ब्रॉक लैसनर की हार होनी चाहिए

सुपरस्टार शेक-अप के दौरान नेओमी और नटालिया ने भी रॉ में कदम रखा था। कार्मेला को हर फैन रॉ में देखना जरूर पसंद करेगा। इससे उन्हें फ्रेश प्रतिद्वंदी मिलेंगे जिससे उसकी फ़्यूड रोचक बन जाएगी।

#7 बॉबी लैश्ले- स्मैकडाउन

लैश्ले
लैश्ले

बॉबी लैश्ले ने रेसलमेनिया 34 के बाद कंपनी में जबरदस्त वापसी की थी। इसके बाद से ही वह रॉ का प्रमुख हिस्सा रहे हैं। उन्होंने वापसी के बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती लेकिन वह फैंस को अपने साथ लाने में असफल रहे।

लैश्ले फिलहाल चोटिल है और अक्टूबर के महीने में वापसी कर सकते हैं। अगर WWE ड्राफ्ट के दौरान उन्हें रॉ से स्मैकडाउन में भेजता है तो फैंस को यह निर्णय काफी ज्यादा पसंद आएगा। यह उनके लिए नई शुरुआत होगी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#6 फिन बैलर- रॉ

फिन बैलर
फिन बैलर

2016 के ड्राफ्ट में फिन बैलर को NXT से रॉ में बुलाया गया था। इसके बाद से ही वह रॉ के टॉप स्टार बन गए। सुपरस्टार शेक-अप 2019 के दौरान उन्हें स्मैकडाउन के भेजा गया।

स्मैकडाउन में उन्हें सही बुकिंग नहीं मिली और अब लग रहा है कि बैलर को फिर अपने घर आने की जरूरत है। उनका रॉ पर फिर आना काफी ज्यादा अच्छा निर्णय हो सकता है।

#5 एम्बर मून- रॉ

एम्बर
एम्बर

एम्बर मून को NXT में काफी अच्छी बुकिंग मिली लेकिन मेन रोस्टर पर एक चैंपियनशिप मैच के अलावा उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए। WWE अब नई शुरुआत कर रहा है और इस चीज़ को देखते हुए मून को भी एक फ्रेश स्टार्ट की जरूरत है।

अगर वह रॉ में वापसी करती है तो उन्हें नई स्टोरीलाइन मिल सकती है। अगर बैकी स्मैकडाउन में कदम रखती है तो रॉ को एक बड़े फेस सुपरस्टार की जरूरत होगी जिसे एम्बर मून आसानी से पूरा कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE ड्राफ्ट के दौरान दूसरे शो पर जा सकते हैं

#4 AOP- स्मैकडाउन

AOP
AOP

AOP वतर्मान में WWE की सबसे खतरनाक टीमों में से एक हैं। यह टीम कुछ समय से टीवी से दूर थी लेकिन कुछ समय पहले ही दोनों सुपरस्टार्स ने अपनी वापसी का एलान कर दिया है।

रॉ पर OC, वाइकिंग रेडर्स, रूड-ज़िगलर और उसोज़ जैसी टीमें मौजूद है और ऐसे में स्मैकडाउन को भी एक अच्छे टैग टीम डिवीज़न की जरूरत है। AOP के ब्लू ब्रांड पर जाने से हमें कई सारे अच्छे मैच देखने को मिल सकते हैं।

#3 असुका- रॉ

आ

असुका WWE की सबसे टैलेंटेड फीमेल सुपरस्टार मानी जाती है। उनके पास कुछ सालों पहले तक विनिंग स्ट्रीक का जबरदस्त रिकॉर्ड था। रॉ पर कुछ समय काम करने के बाद वह स्मैकडाउन में चली गईं।

स्मैकडाउन में वह सिर्फ एक बार टाइटल जीतने के सफल रही और उन्हें उसके बाद अच्छी बुकिंग नहीं मिली। अगर वह फिर रॉ में कदम रखती है तो यह उनके लिए नई शुरुआत होगी।

ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी टीमें जिनके हर सदस्य के पास एक समय में चैंपियनशिप मौजूद थी

#2 ड्रू मैकइंटायर- स्मैकडाउन

ड्रू
ड्रू

ड्रू मैकइंटायर वापसी के बाद से ही रॉ का हिस्सा रहे हैं। वह कुछ मौकों पर स्मैकडाउन में नजर आए है लेकिन मुख्य रूप से वह रॉ पर दिखाई देते हैं। विंस मैकमैहन की नजरों में ड्रू भविष्य के वर्ल्ड चैंपियन है।

रॉ में द फीन्ड यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में मौजूद है और शायद वह टाइटल जीत भी जाएं। इस चीज़ को देखते हुए उन्हें रॉ में मौके नहीं मिलेंगे। अगर WWE उन्हें स्मैकडाउन में भेजता तो इससे उनकी बुकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

#1 डेनियल ब्रायन- रॉ

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने फेस टर्न लिया है। रिटायरमेंट से वापसी के बाद वह स्मैकडाउन का हिस्सा रहे हैं।

स्मैकडाउन में उनकी फ़्यूड लगभग हर सुपरस्टार के साथ हो चुकी है। अब ब्रायन को नई स्टोरीलाइन और प्रतिद्वंदी की जरूरत है। अगर ड्राफ्ट के दौरान वह स्मैकडाउन से रॉ में चले जाते हैं तो यह काफी अच्छी चीज़ होगी।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2019 में अभी तक एक भी मैच नहीं लड़ा