जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार है और उन्होंने कंपनी में 16 बार वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया है। सीना ने WWE में 15 सालों से भी ज्यादा समय फुल-टाइमर के रूप में काम किया और कई सारे दिग्गजों का सामना किया है।
जॉन ने अपने पूरे करियर में कई सारे दिग्गजों को पराजित भी किया है लेकिन बहुत बार उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है। अक्सर दुश्मनी के दौरान बेबीफेस स्टार मैच हारता है और कुछ ऐसा ही जॉन के साथ भी होता था। उन्हें द रॉक, सीएम पंक, ब्रोक लैसनर और अंडरटेकर जैसे बड़े स्टार्स ने हराया है।
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WrestleMania 36 से पहले वापसी कर सकते है
अक्सर उम्मीद की जाती है कि सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स छोटे स्टार्स से नहीं हारेंगे। इसके बावजूद भी कुछ ऐसे चौंकाने वाले स्टार्स रहे हैं जिन्होंने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को हराया है। हम 8 चौंकाने वाले स्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने जॉन सीना को रिंग में सिंगल्स मैच में पराजित किया है।
#8 जॉन लौरीनाइट्स
2011 और 2012 में लौरीनाइट्स रॉ के जनरल मैनेजर थे और इस दौरान उनकी दुश्मनी सीना के साथ हुई। दोनों के बीच "ओवर द लिमिट 2012" पीपीवी में मैच देखने को मिला था।
इस मैच में साफ तौर पर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मैच जीतते हुए नजर आ रहे थे लेकिन बाद में बिग शो की इंटरफेरेंस हुई। उन्होंने जनरल मैनेजर की मदद की और उन्हें सीना पर सिंगल्स मैच में जीत मिली।
#7 रिकिशी
WWE हॉल ऑफ फेमर रिकिशी ने जॉन सीना को हराया है। दरअसल, सीना के शुरुआती करियर में उनका सामना नवंबर 2002 में रिकिशी से दो बार हुआ। इस दौरान सीना को दोनों बार हार मिली।
इसके बावजूद भी सीना ने तीसरे सिंगल्स मैच में रिकिशी को पराजित किया। पूर्व IC चैंपियन का पलड़ा भारी रहा है और यह फैंस के लिए शॉक होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं