AEW Rampage के पिछले हफ्ते की व्यूअरशिप आई सामने, Jon Moxley की वापसी से हुआ जबरदस्त फायदा

AEW Rampage में जॉन मोक्सली लंबे समय बाद मैच लड़ते हुए नजर आए
AEW Rampage में जॉन मोक्सली लंबे समय बाद मैच लड़ते हुए नजर आए

पिछले हफ्ते AEW Rampage की रेटिंग सामने आ चुकी है। ShowBuzz Daily के अनुसार, इस शो को 594,000 दर्शक मिले और इस शो की व्यूअरशिप में 12.93 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें, इस शो से एक हफ्ते पहले हुए Rampage के टेप्ड एपिसोड को 526,000 दर्शक मिले थे।

Rampage के पिछले हफ्ते के एपिसोड के डेमो रेटिंग में भी 20 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, इस शो की डेमो रेटिंग 0.24 रही और इससे एक हफ्ते पहले डेमो रेटिंग 0.20 रही थी। Wrestlenomics के अनुसार, 0.24 डेमो रेटिंग का मतलब यह है कि इस शो को 18 से 49 साल के 318,000 दर्शकों ने देखा था। इससे एक हफ्ते पहले 0.20 डेमो रेटिंग के साथ Rampage को 18 से 49 साल के 260,000 दर्शकों ने देखा था।

केबल टॉप 150 में Rampage शो को 6वां स्थान मिला और इससे एक हफ्ते पहले शो की रैकिंग 15 रही थी। बता दें, 5 नंवबर के बाद Rampage के शो को पहली बार इतनी बढ़िया व्यूअरशिप मिली है और ऐसा शायद जॉन मोक्सली के शो में लंबे समय बाद मैच लड़ने की वजह से संभव हो पाया।

AEW Rampage में पिछले हफ्ते के एपिसोड के दौरान क्या देखने को मिला था

AEW Rampage में पिछले हफ्ते जॉन मोक्सली वापसी के बाद पहला मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। बता दें, शो में मोक्सली का सामना इथान पेज से हुआ था और इस मैच में मोक्सली आसानी से इथान पेज को हराने में कामयाब रहे थे। यही नहीं, शो में जॉन मोक्सली और डेनियल ब्रायन का आमना-सामना भी देखने को मिला था। इसके अलावा हुक ने सर्पेंटिको को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए अपनी विनिंग स्ट्रीक जारी रखी।

साथ ही, जेड कर्गिल, ऐना जे के खिलाफ मैच में अपनी TBS चैंपियनशिप डिफेंड करती हुई दिखाई दी थीं और इस मैच में जेड कार्गिल, ऐना जे को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रही थीं। वहीं, ट्रेंट ने सिंगल्स मैच में निक जैक्सन को मात दी थी।