"यह बुरी बात नहीं है"- WWE दिग्गज John Cena से तुलना को लेकर AEW Superstar ने दिया बड़ा बयान

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं जॉन सीना
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं जॉन सीना

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) से AEW स्टार मैक्स कैस्टर (Max Caster) की तुलना होती रहती है। कैस्टर को लगातार AEW में एंट्री लेते समय रैप करते हुए देखा जाता है। माइक पर उनकी स्किल्स काफी अच्छी है और इसी के दम पर उन्हें और उनके पार्टनर एंथनी बोवेंस (Anthony Bowens) को एक अच्छा फैनबेस मिल गया है।

हाल ही में एक दमदार सैगमेंट के दौरान उनका और ऑस्टिन गन की रैप बैटल हुआ था। इस दौरान उनके ऊपर जॉन सीना के गिमिक को चुराने का आरोप लगा था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान 33 वर्षीय सुपरस्टार ने बताया है कि वह WWE लैजेंड के साथ अपनी तुलना को किस तरह देखते हैं। उन्होंने कहा,

"शुरुआत में जॉन सीना के साथ तुलना से मुझे थोड़ी चिंता होती थी। रेसलिंग में कुछ नया करना कठिन होता है। सबकुछ पहले ही हो चुका है। पहले मुझे इससे चिंता होती थी, फिर मैंने सोचा कि आप मेरी तुलना सबसे महान रेसलर्स में से एक से कर रहे हैं। मॉडर्न ऐरा के सबसे महान रेसलर के साथ मेरी तुलना हो रही है तो यह मेरे लिए बुरी चीज नहीं है।"

WWE दिग्गज जॉन सीना ने भी दी है मैक्स कैस्टर के काम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया

मैक्स कैस्टर और WWE लैजेंड के बीच की तुलना सीना के कानों तक भी पहुंची है। एक इंटरव्यू के दौरान कैस्टर ने खुलासा किया था कि इस बारे में सीना को भी सबकुछ पता है और वह मेरे काम को पूरी सहमति देते हैं। उनका यह भी मानना है कि जॉन सीना ने ही उनके म्यूजिक टेस्ट को बदला है। उन्होंने कहा,

"मैं तो यह कहना चाहूंगा कि मैं जॉन सीना के कारण ही Murs का फैन बना हूं क्योंकि 2004 में सीना उनकी वीडियो का हिस्सा थे। इसी गाने को देखने के बाद मैंने सोचा कि जिनके साथ सीना हैं, उनके अन्य म्यूजिक भी चेक किए जाने चाहिए।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links