लगभग 7 महीनों बाद सैथ रॉलिन्स की WWE में वापसी हो गई है। उन्होने चोट की वजह से रैसलमेनिया जैसा बड़ा इवैंट भी मिस किया। कल ESPN के एक शो में जोनाथन कोचमन से बात करते हुए सैथ ने कई मुद्दों पर अपने विचार रखे। कोच ने उनसे कई सवाल किए और कहा की लोगों की प्रतिक्रिया देखकर उन्हे कैसा महसूस हो रहा है, सैथ ने कहा,"ये अकल्पनीय है, मैं इस दिन काफी समय से इंतज़ार कर रहा था। पिछले सात महीने काफी कठिन थे।" कोच ने उनसे ये भी पूछा की उनकी चोट को सही होने में 9-12 महीने का समय लगता है तो सैथ कैसे इतना जल्दी ठीक हो गए। इस पर सैथ ने कहा,"मेरी सर्जरी काफी अच्छी रही, डॉक्टर ने कहा की मैं जल्द सही हो सकता हूँ। मैं एक दिन में दो दिन की तरह सही हुआ हूँ।" जब उनसे नए टैलंट और उनकी फेवरेट दुश्मनी के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा,"नए टैलंट के आने से आप कुछ नया करने पर मजबूर होते हैं। वैसे तो मैं सेमी ज़ेन और अपोलो क्रूज़ से भी लड़ना चाहूँगा। "पर 10 सालों पहले मैं एजे स्टाइल्स से लड़ चुका हूँ और इसी वजह से मैं उनसे लड़ना चाहता हूँ। उस समय हम काफी छोटे क्राउड के सामने लड़े थे, पर अब मैं WWE में उनसे लड़ना चाहता हूँ। एजे हमेशा से मेरे आदर्श रहे हैं।"