WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने रेसलमेनिया 18 के बाद मेन रोस्टर में जगह बनाई और 2002 में उन्होंने फाइनल में रॉब वैन डैम को हराते हुए किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट को जीता। इस जीत ने तय किया कि उन्हें समरस्लैम (SummerSlam) 2002 में WWE टाइटल के लिए मैच मिलेगा।
ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने अपनी चैंपियनशिप ग्लोरी में WWE के कई बड़े सुपरस्टार्स को हराया है। समरस्लैम (SummerSlam) WWE के चार बड़े पीपीवी में से एक हैं और 2002 में ब्रॉक लैसनर (Brock lesnar) ने अपना पहला मैच द रॉक (The Rock) के खिलाफ लड़ा था। इसके बाद अगले दो दशक में लैसनर से ज्यादा डोमिनेट किसी और सुपरस्टार नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: 3 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने WWE के अपने प्रतिद्वंदी को एक मिनट के अंदर हराया
खासकर इस बात का ध्यान रखते हुए कि 2004 से लेकर 2011 तक वो WWE का हिस्सा नहीं थे। मिस्टर समरस्लैम (SummerSlam) का खिताब अगर किसी सुपरस्टार को दिया जाएगा, तो निश्चित ही ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इसके प्रबल दावेदार रहेंगे। रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद समरस्लैम (SummerSlam) WWE के सबसे बड़े पीपीवी में से एक हैं। इस आर्टिकल में हम उन सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी में हराया है और अब वो कहां हैं?
आइए नजर डालते हैं SummerSlam में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से हारने वाले सुपरस्टार्स कौन हैं:
#) द रॉक (2002)
समरस्लैम (SummerSlam) 2002 में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) द रॉक के बीच मैच हुआ। इस मैच में हील सुपरस्टार के तौर पर शुरुआत करने वाले लैसनर को एक समय काफी चीयर किया जा रहा था। इसके अलावा क्राउड ने द रॉक को बू करना शुरू कर दिया था।
अंत में बीस्ट लैसनर ने द रॉक को खतरनाक F5 दिया और उन्हें पिन करते हुए WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इस मैच के बाद जब पीपीवी खत्म होने लगा, तो द रॉक ने माइक लेकर हील टर्न की तरफ इशारा किया। ब्रॉक लैसनर ने इसके बाद अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
द रॉक की बात करें तो वो आखिरी बार रेसलमेनिया 32 (WrestleMania 32) में लड़ते हुए नजर आए थे, जहां उन्होंने एरिक रोवन को स्क्वाश मैच में हराया था। वो इस समय हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और काफी मुश्किल है कि वो एक एक्टिव परफॉर्मर के तौर पर वापसी कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: 2 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam में अपने प्रतिद्वंदी की हालत खराब की