7 दिन में अपनी WWE चैंपियनशिप हारने वाले दिग्गज का WrestleMania 37 के लिए मैच का हुआ ऐलान 

द मिज(The Miz)
द मिज(The Miz)

WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 के मैच कार्ड में कई बड़े मैच अब शामिल हो चुके हैं। इस बार ये पीपीवी जबरदस्त होने वाला हैं और इसमें एक बड़ा मैच और भी जुड़ गया है। बैड बनी(Bad Bunny) ने WWE दिग्गज द मिज(The Miz) के सिंगल मैच के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है। अब इन दोनों WWE सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मैच फैंस को देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें:91 दिन बाद द फीन्ड ने 'अधजले' शरीर के साथ WWE में वापसी कर रिंग में मचाया बवाल, दुश्मन की हालत हुई खराब

WWE Raw में द मिज ने WrestleMania के लिए बैड बनी को चैलेंज किया। द मिज ने जैफ हार्डी का उदाहरण भी दिया। पिछले हफ्ते द मिज ने बैड बनी के ऊपर अटैक किया था। और इस हफ्ते द मिज के ऊपर बैड बनी ने गिटार से हमला कर दिया अपना बदला लिया। बैड बनी ने इसके बाद मिज द्वारा किए गए चैलेंज को स्वीकार भी किया।

WrestleMania 37 के लिए WWE ने बड़ा ऐलान किया

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए

ये भी पढ़ें: WWE Fastlane में 2 दोस्तों के बीच हुआ 'खूनी' मैच, दोनों ने एक दूसरे को मार-मारकर किया अधमरा

इस राइवलरी में जॉन मॉरिसन और डेमियन प्रीस्ट भी शामिल हैं और WrestleMania में उम्मीद है कि टैग टीम मैच हो सकता है। कई रिपोर्ट्स में इनके बीच टैग टीम के बारे में पहले से कहा गया था और आने वाले समय में इस मैच में बदलाव हो सकता है। ये टैग टीम इसलिए भी हो सकता है क्योंकि बैड बनी को रिंग में ज्यादा अनुभव नहीं है और इस मैच में उनके साथ डेमियन प्रीस्ट आएंगे तो उन्हें फायदा मिलेगा।

अभी द मिज और बैड बनी के बीच सिंगल मैच ऑफिशियल किया गया है और आने वाले समय में उम्मीद है कि टैग टीम मैच का ऐलान भी हो जाएगा। WrestleMania को अभी कुछ समय बाकि है और इससे पहले रेड ब्रांड के कुछ एपिसोड बाकि है। WrestleMania 37 के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान पहले ही हो चुका है। ऐज का मुकाबला रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। बॉबी लैश्ले का मुकाबला भी ड्रू मैकइंटायर के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। इसके अलावा भी कई मैच WrestleMania 37 के मैच कार्ड में जुड़ गए है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links