विंस मैकमैहन एक बात हम आपसे पूरी गैरैंटी के साथ कह सकते है कि WWE यूनिवर्स में से किसी को भी न्यू डे के रिकॉर्ड ब्रेक करने से कोई मतलब है, हालांकि आपके लिए तो यह बहुत बड़ी बात हैं। लेकिन अब आखिरकार उन्होंने वो मील का पत्थर पार कर लिया है, तो निश्चित ही अब टैग टीम डिवीजन में कहानी आगे बढ़ पाएगी। रॉ के टैग टीम डिवीजन में टैलंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन एक बिना मतलब के रिकॉर्ड के चक्कर में पूरे रोस्टर के स्टार्स को जॉबर्स बना दिया गया हैं। हमें तो अब इस बात का डर है कही विंस मैकमैहन न्यू डे को 500 दिनों तक चैम्पियन बनाने की ना सोच रहे हो? ऐसा ना हो तो सबके लिए काफी अच्छा होगा, यह न्यू डे के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होगा।
Edited by Staff Editor