WWE Raw, 23 दिसंबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

लिव मॉर्गन का नया कैरेक्टर
लिव मॉर्गन का नया कैरेक्टर

रॉ का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा, डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कुछ बढ़िया मैच और सैगमेंट्स बुक किये थे। यह क्रिसमस स्पेशल एपिसोड पिछले हफ्ते टेप कर लिया गया था। इस वजह से यह लाइव नहीं था। खैर, WWE ने किसी भी प्रकार से फैंस को निराश नहीं किया होगा।

मेन इवेंट में US चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। WWE के हर साप्ताहिक एपिसोड की कुछ अच्छी चीज़ें और कुछ बुरी चीज़ें रहती है। रॉ के इस स्पेशल एपिसोड के बीच कुछ बेस्ट और वर्स्ट रहे। इसलिए हम बात करने वाले हैं रॉ की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में।

#1 अच्छी बात: निडर समोआ जो

रॉ के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो के बीच US टाइटल के लिए मैच देखने को मिला था। मैच के बाद AoP और सैथ रॉलिंस ने मिस्टीरियो पर अटैक जारी रखा। वह एनाउंसर टेबल पर मिस्टीरियो को फैंकने का प्रयास कर रहे थे।

इस दौरान कॉमेंटेटर समोआ जो वहां से नहीं हटे। यह चीज़ काफी अच्छी रही कि समोआ, AoP और रॉलिंस से नहीं डरे और उनके सामने खड़े रहे। बाद में तीनों हील सुपरस्टार्स ने मिलकर जो पर हमला किया।

#1 बुरी बात: मोजो राउली के साथ सैमी जेन नहीं

पिछले हफ्ते के एपिसोड में सैमी जेन ने बताया था कि वह मोजो को मैनेज करेंगे। इसके बाद रॉ के एपिसोड में मोजो और ओवेंस के बीच मैच देखने को मिला था इस दौरान एक अजीब बात देखने को मिली।

केविन और मोजो के मैच में सैमी जेन देखने को नहीं मिले। हर मैनेजर अपने साथी के साथ मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद रहता है लेकिन रॉ में सैमी नजर नहीं आए। यह शो की एक खराब बात रही।

ये भी पढ़ें:- साल 2019 में WWE में टूटे 10 से भी ज्यादा कई सारे बड़े रिकॉर्ड्स

#2 अच्छी बात: लिव मॉर्गन जल्द ही वापसी करेंगी

लिव मॉर्गन एक जबरदस्त सुपरस्टार है लेकिन लंबे समय से उन्हें मौके नहीं मिल रहे थे। WWE में उनके कैरेक्टर में बदलाव के बारे में बात चल रही थी। इसके अलावा पिछले हफ्ते लिव मॉर्गन का एक सैगमेंट भी देखने को मिला था।

रॉ के इस एपिसोड में भी लिव मॉर्गन का एक बढ़िया सैगमेंट देखने को मिला था। WWE ने शायद उन्हें सिस्टर एबिगेल से भी बढ़िया कैरेक्टर देने का फैसला लिया है। यह बात साफ नहीं है कि वह रेसलर के रूप में वापसी करेंगी या एक मैनेजर के रूप में WWE में नजर आएंगी।

#2 बुरी बात: कई सारे एक तरफा मैच देखने को मिले

WWE ने रॉ के एपिसोड में एक तरफा मैच बुक किये। सुपरस्टार्स को देखकर ही फैन बता सकता था कि मैच में किसी जीत होने वाली है। शार्लेट और ग्रीन के मैच का नतीजा भी सबको पता था।

इसके अलावा एरिक रोवन, ब्लैक, ड्रू, बडी और रुसेव के सामने हल्के प्रतिद्वंदी थे। WWE ने टाइम पूरा करने के लिए इस प्रकार के मैचों को बुक किया जो शो के हिसाब से एक खराब बात रही। WWE को सुधार करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- 7 अनोखी चीज़ें जो साल 2019 में देखने को मिली