कभी कभी WWE में ऐसा शो होता है, जिसे देखकर हम कह सकते हैं कि हम इसके प्रसंशक है। इसी वजह से लाखों दर्शक WWE से जुड़े रहते हैं। ऐसा लगता है कि इससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता। इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव भी कुछ ऐसा ही था। स्टोरीलाइन से लेकर सभी मैचों तक पूरा शो A+ क्वालिटी का था। मिनेसोटा के सेंट पॉल, एक्सेल एनर्जी सेंटर से लाइव दिखाये इस शो ने सभी का दिल जीत लिया। इसे हम सालों तक याद रखेंगे। एपिसोड अच्छा था और इससे हमें बेहद कम शिकायत हैं। जी हाँ, बेहद कम मतलब हमे थोड़ी बहुत शिकायत तो है ही, जिसका हम यहां पर जिक्र करेंगे। ये रही इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव की अच्छी और बुरी बातें: #1 अच्छी बात: उम्दा टॉप कंटेंडर मैच ल्यूक हार्पर उन चुनिंदा बड़े रैसलर्स में से एक हैं जिनकी रिंग काबिलियत कमाल की है। वहीं इस समय एजे स्टाइल्स सबसे अच्छे रैसलर न सही, लेकिन सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक ज़रूर हैं। दोनों को जब आप मिला दो तो कमाल का मैच मिलता है। दोनों रैसलर्स ने मिलकर अपना 100% दिया। जिसमें कमाल के स्पॉट थे और बढ़िया स्टोरी थी। इस मैच में शेन मैकमैहन के आने से स्टोरी को नई राह मिली है। मैच जीतने के लिए स्टाइल्स ने 450 स्प्लैश का इस्तेमाल किया जो की सचमें "फेनोमिनाल" था। इस मैच ने स्टाइल्स को एक टॉप स्टार तो साबित किया ही, लेकिन इससे हार्पर का स्तर भी बढ़ गया। JBL ने मैच के दौरान स्टाइल्स की तुलना शॉन माइकल्स से की और कहा कि उनका कभी ख़राब दिन नहीं जाता। #1 बुरी बात: हमें ये मैच देखने को मिल सकता है WWE में एजे स्टाइल्स का साल बहुत अच्छा रहा है। WWE के इतिहास में शायद ही कोई ऐसा स्टार हो जिसने डेब्यू के साल में ही इतनी कामयाबी हासिल की हो। उन्हें रैसलमेनिया पर शेन मैकमैहन से अच्छे विरोधी मिलने चाहिए। एजे स्टाइल्स का मैच ख़राब नहीं हो सकता है और वहीं शेन मैकमैहन भी यहां पर अपना 100% देना पसंद करेंगे। लेकिन दर्शकों को ये देखकर बुरा लगा की स्टाइल्स नंबर एक कंटेंडर मैच रैंडी ऑर्टन के हाथों हार गए। उससे भी बुरी बात ये है कि ल्यूक हार्पर के पास भी रैसलमेनिया के लिए कोई बड़ा मैच नहीं है। #2 अच्छी बात: सैगमेंट्स के दौरान प्रोमो इस हफ्ते द मिज़ टीवी पर जॉन सीना मेहमान थे और बाकी सभी मेहमानों की तरह उनकी भी भिड़ंत मिज़ और मरिसे से हुई। और हाँ, इसमें निकी बैला भी शामिल है। ये अच्छी बात है, प्रोमोज़ कमाल के थे। वैसे यहां पर कुछ नई बातें नहीं हुई। वही कहा गया कि सीना पार्ट टाइमर हैं, चालबाज है , दूसरों से उनका मौके छीन लेते हैं। इसकी डिलीवरी कमाल की थी। सीना ने भी इसका जवाब दिया। बस इतना ही नहीं, डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कॉर्बिन के बीच जुबानी जंग भी हुई। इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैं इनकी भिड़ंत देखने के लिए उत्सुक हूँ। एलेक्सा ब्लिस हमेशा की तरह कमाल की थी और वो दूसरी बार विमेंस चैंपियन बनी। #2 बुरी बात: अगले हफ्ते मिक्स्ड टैग टीम मैच? JBL के अनुसार पहले अंतर स्पीशीज मैच में जेम्स एल्सवर्थ का सामना टॉप WWE स्टार से होगा। सच कहूं तो मैं ऊब चूका हूँ उन्हें हाई प्रोफाइल मैच में देखकर। मेरा मानना है कि उन्हें टीवी से दूर रहना चाहिए। उम्मीद करता हूँ ये मैच जल्द खत्म हो जाये। जैक स्वैगर और कर्ट हॉकिन्स जैसे काबिल रैसलर्स बैकस्टेज है और उन्हें टीवी पर आने का मौका नहीं मिलता। #3 अच्छी बात: रैंडी ऑर्टन का टर्न एक कमाल के सेगमेंट में रैंडी ऑर्टन बड़े ही अजीब ढंग से बेबीफेस टर्न हो गए। उन्होंने आगजनी करते हुए प्राइवेट प्रॉपर्टी में आग लगा दी। सिस्टर एबीगैल को जहां दफनाया गया था, वहां रैंडी ऑर्टन ने मिटटी का तेल छिड़कर आग लगा दी। जो भी हुआ सब अच्छे के लिए हुआ। हमने अफवाहें सुनी थी की रैसलमेनिया पर रैंडी ऑर्टन का सामना ब्रे वायट से होगा, लेकिन उम्मीद नहीं की थी की वो वायट के खिलाफ टर्न करेंगे। इस सेगमेंट में एटिट्यूड एरा की झलक थी और हमे ये पसंद आया। #3 बुरी बात: वायट फैमिली का अंत ? ब्रॉन स्ट्रोमैन अकेले आगे बढ़ चुके हैं। ल्यूक हार्पर सिंगल मैचों में काम कर रहे हैं। अभी अभी रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट पर टर्न किया। एरिक रोवन कहाँ है कुछ पता नहीं। क्या इसका ये मतलब है कि वायट फैमिली का अंत हो गया? क्या यहां पर सही में एक दौर का अंत हो गया? कुल मिलाकर कहें तो इस हफ्ते का शो सभी की उम्मीदों पर खरा उतरा। आने वाले हफ्तों में हमे स्मैकडाउन लाइव से ऐसे ही शो की उम्मीद है। देखना दिलचस्प होगा की अगले हफ्ते शो किस तरह आगे बढ़ता है। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी