WWE में एजे स्टाइल्स का साल बहुत अच्छा रहा है। WWE के इतिहास में शायद ही कोई ऐसा स्टार हो जिसने डेब्यू के साल में ही इतनी कामयाबी हासिल की हो। उन्हें रैसलमेनिया पर शेन मैकमैहन से अच्छे विरोधी मिलने चाहिए। एजे स्टाइल्स का मैच ख़राब नहीं हो सकता है और वहीं शेन मैकमैहन भी यहां पर अपना 100% देना पसंद करेंगे। लेकिन दर्शकों को ये देखकर बुरा लगा की स्टाइल्स नंबर एक कंटेंडर मैच रैंडी ऑर्टन के हाथों हार गए। उससे भी बुरी बात ये है कि ल्यूक हार्पर के पास भी रैसलमेनिया के लिए कोई बड़ा मैच नहीं है।
Edited by Staff Editor