WWE SmackDown, 31 जनवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

एक धमाकेदार एपिसोड
एक धमाकेदार एपिसोड

रॉयल रंबल के बाद रॉ और स्मैकडाउन से ही रेसलमेनिया के लिए दिशा निर्धारित होती है, और इस वजह से इस हफ्ते के शो पर सबका काफी ध्यान था। इस हफ्ते स्मैकडाउन में काफी अलग और बेहतरीन सैगमेंट देखने को मिले जिन्होंने फैंस का मनोरंजन किया। उसके साथ साथ हमें कुछ कहानियाँ आगे बढ़ती हुई तो वहीँ कुछ रेसलर्स की वापसी भी देखने को मिली।

दो घंटे के इस शो ने फैंस को काफी यादगार पल दिए, और अब ये देखना होगा कि क्या रेसलमेनिया के लिए कहानियाँ या लड़ाइयाँ केंद्र में होंगी या अभी कंपनी अपना सारा ध्यान सिर्फ सुपर शोडाउन से जुड़े मैचों पर लगा रही है। हर हफ्ते फैंस को एंटरटेनमेंट देने के प्रयास में कंपनी कभी कुछ अच्छे तो कुछ बुरे सैगमेंट या पल दे जाती है और इस एपिसोड में भी कुछ वैसा ही हुआ है।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं

इस आर्टिकल में हम आपको उसके बारे में बताने वाले हैं:

#3 अच्छा: बेली के लिए नई लड़ाई

साशा बैंक्स से रेसलमेनिया में लड़ने से पहले स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन को एक फिलर फ्यूड की जरूरत थी, और ऐसा लगता है कि नेओमी के साथ उन्हें वो लड़ाई मिलेगी। नेओमी को रॉयल रंबल मैच में काफी अच्छा समर्थन मिला था, और वो काफी अच्छा प्रदर्शन भी करती हैं। इसको देखते हुए इनके बीच लड़ाई एक अच्छा विकल्प है।

#3 बुरा: किंग कॉर्बिन और रोमन रेंस के बीच की लड़ाई को खत्म करने का तरीका

किंग कॉर्बिन और रोमन रेंस के बीच का मैच तो रॉयल रंबल में ही खत्म हो जाना चाहिए था। कंपनी ने उसे इस हफ्ते भी करके कुछ ख़ास अलग नहीं किया क्योंकि इसको हम पहले भी देख चुके हैं। अब ये उम्मीद की जा सकती है कि ये लड़ाई आगे नहीं जाएगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 अच्छा: शो की शुरुआत आधे घंटे वाले फॉर्मेट से नहीं करना

अगर पिछले पॉइंट में हमने आपको बताया कि ये लड़ाई खत्म करने का तरीका थोड़ा गलत था तो उस मैच की एक खूबी भी थी, और वो ये कि ये पिछले हफ्ते जितना लंबा नहीं चला। पिछले हफ्ते इस मैच ने शो और मैच दोनों को बोरिंग बना दिया था, लेकिन इस हफ्ते ऐसा ना करके कंपनी ने सही काम किया। मिज़ और मॉरिसन ने भी अपना मैच जीतकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस को सुपर शोडाउन में टाइटल के लिए चैलेंज कर दिया है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Raw में चोटिल समोआ जो की जगह ले सकते हैं

#2 बुरा: एक ही मैच को फिर से करना

विमेंस डिवीजन में हमने एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस और फायर एंड डिजायर के बीच मैच कई बार देखा है। ये जरूरी है कि कंपनी अपने इस रवैये को बदले ताकि उससे सबको फायदा हो। ये तरीका किसी के काम नहीं आ रहा है।

#3 अच्छा: ब्रॉन स्ट्रोमैन नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए हैं

ब्रॉन स्ट्रोमैन मेन रोस्टर का हिस्सा पिछले साढ़े चार साल से हैं, और ऐसे में ये उनका पहला टाइटल होना काफी हैरान करने वाली बात है। वहीँ 200 दिनों तक चैंपियन रहे शिंस्के नाकामुरा भी कोई खास धमाल नहीं कर सके, लेकिन ये माना जाना चाहिए कि ब्रॉन को इससे फायदा होगा और ये मुमकिन है कि वो रेसलमेनिया में टाइटल हार जाएं, लेकिन तबतक वो तीन महीने के लिए चैंपियन रह चुके होंगे।

ये भी पढ़ें: रोंडा राउजी ने शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania में NXT चैंपियन को चैलेंज करने की सलाह दी

#3 बुरा: WWE शो को बड़ा और बेहतर बनाने के लिए कोई खास मेहनत नहीं कर रही है

पॉल हेमन जहाँ रॉ को एक अलग ही और अच्छे स्तर पर ले जा रहे हैं, स्मैकडाउन रिवर्स गियर में जा रहा है। इस स्थिति को रोका भी नहीं जा रहा है जो काफी हैरान करने वाली बात है, और कंपनी को इस तरफ सोचना चाहिए। एक शो काफी बेहतर और दूसरा अगर बुरा हो जाएगा तो उससे सबको नुकसान होगा।