WWE Raw, 17 फरवरी 2020- शो की अच्छी और बुरी बातें

सैथ रॉलिंस और एओपी
सैथ रॉलिंस और एओपी

रॉ में हर हफ्ते कुछ ऐसा जरूर होता है जो फैंस को एंटरटेन करता है। पिछले हफ्ते रॉ में भी ऐसे ही पल देखने को मिले थे, और इस हफ्ते भी शो ने निराश नहीं किया क्योंकि इसमें रेसलर्स ने अच्छे मैच और अच्छे प्रोमोज कट किए। इनकी वजह से फैंस को एंटरटेनमेंट जरूर मिला लेकिन कुछ जानकारियाँ पहले से मिल जाने से आने वाले शो के लिए रोमांच थोड़ा कम हुआ।

एक तीन घंटे के शो में आप अच्छे और बुरे दोनों ही प्रकार के सैगमेंट कर सकते हैं, और ऐसा कंपनी जानकर नहीं करती लेकिन कुछ सैगमेंट फैंस को पसंद आते हैं और एंटरटेनमेंट वाले होते हैं, जबकि कुछ में वो बात नहीं होती।

ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे WWE WrestleMania 36 से पहले एजे स्टाइल्स को वापस ला सकती है

इसी को ध्यान में रखते हुए आइए आपको बताते हैं शो से जुड़े अच्छे और बुरे सैगमेंट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए:

#3 अच्छा: रैंडी ऑर्टन का अटैक

रैंडी ऑर्टन एक हील हैं और वो अपने किरदार को बखूभी निभा रहे हैं। रॉयल रंबल के अगले दिन हुए रॉ में ऐज पर अटैक करके उन्होंने जिस तरह से उसे इस हफ्ते मैट हार्डी पर दोबारा जारी रखा, वो उनके हुनर को दर्शाता है। फैंस ये देखकर निराश थे कि एक अच्छे रेसलर को स्टील स्टेप्स पर चेयरशॉट्स मिल रहे थे, लेकिन एक हील के तौर पर रैंडी का हँसना उन्हें फायदा पहुँचा रहा था। ये किरदार कहानी को भी बेहतर कर रहा है, और ऐज की वापसी के लिए सही रूपरेखा भी तैयार कर रहा है।

#3 बुरा: विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच का नतीजा बाहर आना

बैकी लिंच और शायना ने इस हफ्ते रिंग तथा बड़े स्क्रीन के जरिए एक दूसरे से बात की जहाँ चैंपियन ने शायना के साथ मैच के बाद होने वाले जुर्माने के पैसे अभी से भरने की बात कही। इसके बाद विरोधी ने ये जाहिर किया कि वो ही मैच जीतेंगी, और चैंपियन ने भी ऐसा ही होने की बात कही। इससे एलिमिनेशन चैंबर मैच का रोमांच खत्म और खराब हो जाता है। कंपनी को इस प्रोमो को सही तरह से पेश करना चाहिए था ताकि रोमांच बना रहे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 अच्छा: मेन इवेंट

एक शो का मेन इवेंट जिस तरह से रोमांच और एक्शन से भरा होना चाहिए वैसा ही इस हफ्ते देखने को मिला। शो का अंत एक सिक्स मैन टैग टीम मैच हुआ जिसमें केविन ओवेंस और वाइकिंग रेडर्स का मुकाबला एओपी और मर्फी से हुआ जिसे काफी अच्छी तरह से दिखाया गया। इस मैच के दौरान स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का आना ये दर्शाता है कि ये कहानी अभी आगे जाएगी और ये सुपर शोडाउन के लिए एक अच्छा मौका होगा।

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स के बचपन से जुड़ी तस्वीरें जो आपको देखनी चाहिए

#2 बुरा: ड्रू और एमवीपी का मैच

जब एक रेसलर इस स्तर पर हो कि वो रेसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा हो तो उसे कॉम्पिटिशन भी उसी प्रकार का मिलना चाहिए। उससे उलट ड्रू को एमवीपी जैसे एक पार्ट टाइम और रिटायर्ड रेसलर के साथ स्क्रीन टाइम देना ना सिर्फ ड्रू के लिए खराब है, बल्कि सबके लिए नुकसानदेह है। कंपनी ने उन्हें सही तरह से बिल्डअप किया है तो अब उसे खराब ना करने में ही भलाई है।

#1 अच्छा: एलिस्टर ब्लैक और एरिक रोवन का मैच

जब दो बेहतरीन रेसलर्स को एनहांस्मेंट या लोकल टैलेंट की बजाय एक दूसरे से लड़ने का मौका मिलेगा तो वो क्या धमाल कर सकते हैं वो हमें इस हफ्ते इन दो रेसलर्स के बीच हुए मैच में देखने को मिला। एरिक और एलिस्टर ने एक दूसरे पर अटैक किए और काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच के कारण एक लंबे समय के बाद एरिक को हार मिली, लेकिन फैंस को अच्छा मैच देखने को मिला जो कि एक अच्छी बात है। अगर कंपनी इसी तरह से एलिस्टर और एरिक को पुश करे तो ये दोनों धमाल कर देंगे।

ये भी पढ़ें: 5 WWE ऑनस्क्रीन कपल्स जिन्हें देखकर सभी हैरान हुए

#1 बुरा: शार्लेट फ्लेयर का सैगमेंट

शार्लेट फ्लेयर ने सैगमेंट बुरा किया हो ऐसा नहीं है, लेकिन पिछले दिन के अटैक को कंपनी रॉ में सही से दिखा नहीं सकी जिसकी वजह से ये सैगमेंट बेकार हो गया। अगर शार्लेट फ्लेयर NXT टेकओवर: पोर्टलैंड में जा सकती हैं तो रिया रिप्ली भी शो में आकर या फिर शायना के जैसे ही उनके प्रोमो का जवाब दे सकती थीं। इससे वो इंटेंसिटी बनी रहती लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जो कि काफी बुरी बात है।

Quick Links