WWE Raw, 16 दिसंबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

लाना और लैश्ले
लाना और लैश्ले

टीएलसी पीपीवी के बाद से सभी फैंस की निगाह रॉ पर टिक गई थी। रॉ के दौरान फैंस को एक अच्छा शो देखने को मिला। इस दौरान लिव मॉर्गन के नए किरदार को लेकर कुछ हिंट मिले हैं। इसके अलावा सैथ रॉलिंस के हील प्रोमो ने एक बार फिर से सबका ध्यान खींचा हैं। वहीं मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स और रैंडी के बीच एक और क्लासिक मैच देखने को मिला। तो आइए जानते है इस बार रॉ की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें।

# अच्छा: सैथ रॉलिंस का रॉ की शुरुआत प्रोमो के साथ करना

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

इस बार रॉ की शुरुआत हील सैथ रॉलिंस ने की। उन्होंने अपने प्रोमो में हील टर्न को लेकर बात की और बताया कि उन्होंने किस वजह से हील टर्न लिया है। उन्होंने कहा कि जब वो NXT से जुड़े थे, तभी से फैंस उन्हें लगातार कंपनी का फ्यूचर बता रहे थे। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और दुनिया भर के फैंस खुश करने की कोशिश की। इसके बाद भी अब ये फैंस उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं।

ये भी पढ़े WWE TLC 2019: 4 कारण जो साबित करते हैं रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन मैच को गलत तरह से बुक किया गया

आगे बोलते हुए उन्होने सभी स्टार्स को चेतावनी देते हुए कहा कि वो अब उनके रास्ते में आने की कोशिश ना करें। गौरतलब है कि केविन ओवेंस पर हमला करने के लिए सैथ रॉलिंस AOP के साथ आ गए थे। जिसके बाद उन्होंने अपने करियर में दूसरी बार हील टर्न ले लिया था। उनके इस हील को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है क्योंकि वो हील के किरदार को हमेशा से ही बेहतर तरह से निभाते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि डब्लू डब्लू ई (WWE) किस तरह से उन्हें आगे बुक करती हैं।

# बुरा: गौंटलेट मैच

गौंटलेट मैच
गौंटलेट मैच

रॉ में इस बार गौंटलेट मैच हुआ था। इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए रे को चैलेंज करता। लेकिन ये मैच शो का कमजोर हिस्सा था। ये मैच में कोई भी ऐसा नहीं थे, जिसे देखकर फैंस हैरान रह जाए इसके अलावा इस मैच का कोई भी परिणाम नहीं निकल सका। जोकि इस मैच को और ज्यादा निराशाजनक बनाता है।

# अच्छा: सैथ रॉलिंस ने रे मिस्टीरियो को चैलेंज किया

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

हम्बर्टो कारिलो को बचाने के लिए रे जब रिंग में आए थे, तब सैथ भी AOP के साथ वहां आ गए थे। इस दौरान उन्होंने रे पर हमला कर दिया था। उनके इस हमले के बाद जब उन्हें बैकस्टेज में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अगले हफ्ते रे को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हैं। उनके इस चैलेंज के बाद अब अगले हफ्ते रॉ पर फैंस की निगाह टिक गई है।

# बुरा: लाना और लैश्ले

लाना और लैश्ले
लाना और लैश्ले

टीएलसी के बाद लाना-बॉबी और रुसेव की स्टोरीलाइन आगे बढ़ रही हैं। इस दौरान रॉ में लाना ने बॉबी को उनसे शादी के लिए पूछने के लिए कहा। जिसके बाद उन्होंने लाना को शादी के लिए प्रपोज किया है। ये सेैगमेंट भी शो में काफी ज्यादा वीक था और कोई भी फैंस इस सैगमेंट को लेकर उत्साहित नहीं था। ऐसे में ये देखना ख़ास रहेगा कि WWE आगे इस स्टोरीलाइन में किस तरह से रुसेव को बुक करता है।

# अच्छा: डेओना पुर्राजो का रॉ डेब्यू

डेओना पुर्राजो
डेओना पुर्राजो

NXT की डेओना पुर्राजो ने रॉ डेब्यू किया था। उनका सामना इस मैच में असुका से हुआ था। इस मैच में उन्होंने अपने इन रिंग वर्क से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। भले ही इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच से साफ़ हो गया है कि वो कंपनी में बड़ी स्टार बन सकती हैं।

# बुरा: लिव मॉर्गन का नया कैरेक्टर

रॉ के दौरान WWE ने एक बार फिर से लिव मॉर्गन के नए कैरेक्टर के हिंट दिए। ये कैरेक्टर काफी हैरान करने वाला रहा क्योंकि इसी तरह का कैरेक्टर WWE ने एमा के लिए प्लान किया था और बाद में इस स्टोरीलाइन को ड्राप कर दिया था। ऐसे में WWE एक बार फिर से इसी स्टोरीलाइन को आगे करना चाहती है जो काफी ज्यादा निराशानक है।

#2 अच्छा: बैकी लिंच का बैकस्टेज में प्रोमो

बैकी लिंच ने बैकस्टेज प्रोमो में असुका के खिलाफ मैच को लेकर चैलेंज किया। उन्होंने अपने प्रोमो में कहा कि वो अब असुका को हराना चाहती हैं और खुद को साबित करना चाहती हैं, वो असुका को हरा सकती हैं। उन्होंने अभी तक असुका को हराया नहीं हैं। ऐसे में अब फैंस को आने वाले समय में इन दोनों ही स्टार्स के बीच फ्यूड देखने का मौका मिल सकता हैं।

# अच्छा: एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के बीच मेन इवेंट का मैच

रॉ के मेंन इवेंट में एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन का सामना हुआ था। इस मैच में दोनों ही स्टार्स के बीच एक क्लासिक मैच में देखने को मिला। इस मैच में रैंडी ने स्टाइल्स को हरा दिया। हालांकि इस मैच में दोनों ही स्टार्स का इन रिंग वर्क बेहद शानदार था। इन दोनों ही स्टार्स ने रॉ का सबसे अच्छा मैच फैंस के सामने रखा। इस मैच के बाद द OC ने रैंडी पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़े: WWE TLC 2019: 4 कारण जो साबित करते हैं रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन मैच को गलत तरह से बुक किया गया

जिसके बाद उनकी मदद के लिए वाइकिंग रेडर्स आगे आए लेकिन वो रैंडी की मदद नहीं कर सके। इस मैच के बाद ये साफ़ है कि WWE इस फ्यूड को आगे बुक कर सकता है। ऐसे में ये देखना खास रहेगा कि WWE किस तरह से इन दोनों स्टार्स को बुक करते हैं।