WWE SmackDown, 6 दिसंबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

Enter caption

सर्वाइवर सीरीज के बाद WWE ने एक बार फिर से अपने अगले पीपीवी टीएलसी के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। कुछ ऐसा ही इस बार फैंस को स्मैकडाउन में देखने को मिला। एक तरफ जहां रोमन रेंस और कॉर्बिन एक बार फिर से एक-दूसरे के खिलाफ नजर आएं। वहीं दूसरी तरफ शो में डेनियल ब्रायन नजर नहीं आए। जिसके बाद ब्रे वायट ने इस बात की घोषणा कि वो आने वाले पीपीवी में द मिज के खिलाफ फाइट करते हुए नजर आएंगे। तो आइये जानते है इस बार शो में क्या अच्छा रहा और क्या बुरा ।

#1 अच्छा: ब्रे के खिलाफ फ्यूड में द मिज़ के परिवार को शामिल करना

youtube-cover

स्मैकडाउन ने पिछली बार डेनियल ब्रायन पर ब्रे वायट ने हमला कर दिया था। जिस वजह से वो इस बार शो में नजर आए। जिसके बाद शो में द मिज उनके शो पर न होने को लेकर प्रोमो कर रहे थे, तभी ब्रे वायट ने इस बात का ऐलान किया कि वो टीएलसी पीपीवी में द मिज़ के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो अपने परिवार में अब द मिज के परिवार को भी शामिल करना चाहते हैं। जिसके बाद द मिज़ अपने परिवार की सुरक्षा के लिए रिंग छोड़ कर वहां से चले गए हैं।

ब्रे वायट के इस एक्ट से उनके हील किरदार को और ज्यादा फायदा होगा। वहीं अब फैंस द मिज को भी समर्थन करना शुरू कर देंगे। पिछले कुछ समय से द मिज लगातार खुद को मेन इवेंट प्लेयर के रूप में साबित कर रहे थे। ऐसे में अब WWE एक बार फिर से उन्हें मेन इवेंट सीन में पुश कर रही हैं।

ये भी पढ़े: रोमन रेंस की बेइज्जती से नाखुश फैंस ने ट्विटर पर निकाला अपना गुस्सा

#1 बुरा: डाना ब्रूक और इलायस को एक साथ रखना

WWE पिछले कुछ समय से लगातार अपने टैलेंट को अच्छी तरह से यूज़ नही कर रहा हैं। कुछ ऐसा ही इस बार स्मैकडाउन में देखने को मिला। जहां पर डाना ब्रूक और इलायस एक साथ नजर आए। चोट के बाद वापसी करने वाले इलायस एक बार फिर से अपने पुराने ही किरदार में दिखे। जबकि ब्रूक भी शो में सिर्फ उनके साथ ही नजर आई। WWE जहां उन्हें NXT में भेज कर उनका अच्छे से यूज़ कर सकता हैं। वहीं इलायस को भी कंपनी मिडकार्ड में यूज़ कर सकती है क्योंकि फैंस अभी भी उन्हें रिंग में पसंद करते हैं।

#2 अच्छा: ब्लिस और मैंडी रोज का मैच

स्मैकडाउन में एलेक्सा ब्लिस का सामना मैंडी रोज से हुआ। इस मैच में ब्लिस ने जीत हासिल की थी। वहीं इस मैच के दौरान फैंस एक बार फिर से ब्लिस का नया अवतार देखने को मिला। जहां उनके अपने कई फेक मूव से मैंडी को हैरान कर दिया। जबकि दोनों ही स्टार्स ने इस मैच में काफी अच्छी परफॉरमेंस भी दी।

#2 बुरा: न्यू डे और द रिवाइवल का फ्यूड

इसमें कोई भी शक नहीं है कि न्यू डे और द रिवाइवल WWE की दो सबसे अच्छी टैग टीम हैं। ये दोनों ही टैग टीम किसी भी दिन फैंस को एक क्लासिक मैच दे सकती हैं। लेकिन WWE अब इन दोनों के फ्यूड को लेकर ओवरबुकिंग कर रहा है। जिस वजह से फैंस भी इन दोनों ही टैग टीम खिलाफ हो रहे हैं। ऐसे में अब ये देखना ख़ास रहेगा कि WWE किस तरह से इन दोनों ही टैग टीम को फ्यूड में बुक करता है।

#3 अच्छा: रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच फ्यूड

स्मैकडाउन में रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच फ्यूड अब काफी ज्यादा पर्सनल होता दिखा रहा है। शो के दौरान डॉल्फ और कॉर्बिन ने रोमन रेंस पर एक साथ हमला कर दिया था। जिसके बाद दोनों ने ही रोमन पर डॉग फ़ूड फेंकना शुरू कर दिया। इस सेंगमेंट से दोनों ही स्टार्स को फायदा हुआ। एक तरफ कार्बिन को जहां फैंस की हीट का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ रोमन रेंस को फैंस का समर्थन मिला।

Quick Links