WWE SmackDown, 4 जून 2019:  शो की सबसे अच्छी और बुरी बातें

Enter caption

इस हफ्ते हुई स्मैकडाउन की शुरुआत से ही गोल्डबर्ग की वापसी को सबसे अधिक तवज्जो दी जा रही थी। इसलिए दूसरी चीजें एक तरफ और इस दिग्गज रैसलर की वापसी का सैगमेंट एक तरफ रहा। पूरा फोकस पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन होने के बाद भी इस हफ्ते की स्मैकडाउन अच्छी ही रही।

ये अच्छी चीज थी कि अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के सैगमेंट को आख़िर में जगह दी गई, अगर पहले ही ये दो महान रैसलर आमने-सामने आ चुके होते तो अन्य मैचों से फैंस का ध्यान भटक सकता था।

सुपर शोडाउन से पहले ये आख़िरी साप्ताहिक इवेंट रही और अब WWE के पास तैयारियों के लिए कोई भी शो नहीं बचा है। इसी कारण इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में कुछ दिलचस्प होना तो तय था मगर कुछ ऐसी भी चीजें रहीं जो शायद नहीं होनी चाहिएं थी। तो आइये डालते हैं एक नजर शो की अच्छी और बुरी बातों पर।

अंडरटेकर और गोल्डबर्ग का सैगमेंट: अच्छा

Enter caption

इससे पहले द डेैड मैन का सामना गोल्डबर्ग से कभी नहीं हुआ है, इसलिए नए रैसलिंग फैंस कभी नहीं समझ पाएंगे कि यह मैच कितना खास है। 90 का दशक कुछ ऐसा था जिससे रैसलिंग वर्ल्ड की बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं। तब किसी मैच को मैच के रूप में नहीं बल्कि ग्रेट मोमेंट के रूप में देखा जाता था।

अंडरटेकर और गोल्डबर्ग दोनों स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे बड़े नामों में से हैं और इनके बीच भिड़ंत के बारे में सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। हालांकि मैच कितनी देर तक जारी रहेगा यह देखने वाली बात होगी क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स की उम्र पचास पार कर चुकी है। इसलिए जाहिर तौर पर बढ़ती उम्र के साथ फिटनेस का स्तर भी गिरता है और इसी कारण सुपर शोडाउन में होने वाले मैच की समय सीमा कम रखी जा सकती है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

गोल्डबर्ग के इर्द गिर्द गार्ड्स का ना होना: बुरा

Enter caption

प्रदर्शन से अलग एक चीज जो गोल्डबर्ग को महान बनाती है वह है उनकी एंट्रेंस। उनके आगे पीछे काफी संख्या में गार्ड्स चल रहे होते हैं परन्तु इस सप्ताह के स्मैकडाउन एपिसोड में ऐसा नहीं हुआ।

ऐसा भी हो सकता है कि WWE उस स्थिति में नहीं है कि किसी सुपरस्टार की एंट्रेंस मात्र में बेकार का पैसा खर्च कर दिया जाए। गार्ड्स के ना होने का कारण कुछ भी रहा हो मगर अधिकतर फैंस को इस सप्ताह उनकी एंट्रेंस अच्छी नहीं लगी।

यह भी पढ़ें: स्मैकडाउन में गोल्डबर्ग और अंडरटेकर आमने-सामने

एलेक्सा ब्लिस का इन रिंग रिटर्न: अच्छा

Enter caption

काफी समय से एलेक्सा ब्लिस रिंग से बाहर रही और फैंस भी सोचने पर मजबूर हो गए थे कि आख़िर WWE में उनका भविष्य क्या है। यहां तक कि उन्हें मनी इन द बैंक से भी बाहर कर दिया गया था।

अब चाहे लम्बे अरसे बाद ही सही मगर वो सफल रूप से रिंग में वापसी कर चुकी हैं। एक फैन के तौर पर हम सभी ने काफी ऐसे सुपरस्टार्स को समय से पहले रिटायर होते देखा है, हम नहीं चाहते थे कि ब्लिस के साथ भी वही हो। दुआएं रंग लाईं और अब वो दर्शकों का एक बार फिर मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह फिट हैं।

वाइल्ड कार्ड रूल: बुरा

Enter caption

यह अच्छी बात है कि एलेक्सा ब्लिस की रिंग में वापसी हुई है मगर वो तो एक रॉ सुपरस्टार हैं, तो बेली को स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज करने का क्या मतलब। हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि पहले भी बेली और एलेक्सा के बीच एक फ्यूड व्यर्थ साबित हुई थी।

बेहतर होता कि वो बैकी लिंच को रॉ विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज करें, क्योंकि लेसी इवांस भी फिलहाल कुछ खास करने में असमर्थ दिखाई दे रही हैं।

जब वो रॉ में थी तो निक्की क्रॉस के साथ वो एक बेबीफेस सुपरस्टार की भूमिका निभा रही थी। मात्र 24 घंटे के भीतर हील टर्न ले लेना समझ से परे है। ऐसा कहना भी गलत नहीं है कि इससे निक्की क्रॉस को मिलने वाले पुश पर भी बुरा प्रभाव पड़ना तय है।

यह भी पढ़ें: WWE के 6 टॉप सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी किसी मैच में टैप-आउट नहीं किया

आर ट्रुथ 24/7 चैंपियन: अच्छा

Enter caption

ऐसा शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आर ट्रुथ इस उम्र में रैसलिंग वर्ल्ड में उथल-पुथल मचा देंगे। जब भी वो ऑन-स्क्रीन आते हैं चीजें काफी मनोरंजक होती हैं।

लंबरजैक मैच में इलायस ने 24/7 टाइटल जीता, अभी वो कुछ समझ पाते कि रिंग-साइड मौजूद सभी रैसलर्स उन पर कूद पड़े। किसी तरह इलायस इस भीड़ से बाहर निकले परन्तु आर ट्रुथ ने उन्हें घेर लिया और रिंग के नीचे इलायस को पिन कर एक बार फिर चैंपियन बने। सोचिए यदि किसी और को यह भार सौंपा गया होता(रॉबर्ट रूड या जिंदर महल), तो शायद 24/7 टाइटल मैचों में इतना मनोरंजन ना होता।

रोमन रेंस पर ज्यादा फोकस: बुरा

Enter caption

रोमन रेंस फिलहाल WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और विंस मैकमैहन भी व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए उनका लगातार प्रयोग करेंगे ही करेंगे। शेन मैकमैहन के साथ चल रही फ्यूड रॉ और स्मैकडाउन दोनों में जारी है। एक ऐसी स्टोरीलाइन जिसका कोई भविष्य नहीं है, तो भला उसे इतनी अधिक तवज्जो क्यों दी जा रही है।

किसी एक शो में इस फ्यूड को प्रमोट करने की रणनीति कारगर साबित हो सकती है। मानने वाली बात यह है कि सुपर शोडाउन मैच कार्ड में यह मैच सबसे कम रोचक है। लगातार इस पर फोकस करना रोमन रेंस के किरदार को ही कमजोर कर रहा है, इससे ज्यादा कुछ नहीं।

लार्स सुलिवन का प्रोमो: अच्छा/बुरा

Enter caption

लार्स सुलिवन के प्रोमो की सबसे खास बात यह रही कि वो माइक पर बोले तो सही। यदि आपको याद हो कि डीन एम्ब्रोज़ ने कहा था,"हर चीज के लिए स्क्रिप्ट तैयार करना WWE को नीचे धकेल रहा है"। अब सुलिवन का प्रोमो उसी का एक उदाहरण रहा।

इस मॉन्स्टर की भांति प्रतीत होने वाले सुपरस्टार का किरदार अपने आप में बहुत खास है, लेकिन उसे और भी अधिक खास बनाया जा सकता है जब उसका ठीक ढंग से प्रयोग किया जाए।

स्मैकडाउन में सुलिवन के मुंह से निकला एक-एक शब्द ऐसा लग रहा था जैसे सब स्क्रिप्ट का ही हिस्सा है। क्या इस प्रोमो को देखकर आपको भी ऐसा लगता है कि लार्स सुलिवन और केला ब्रैक्स्टन साथ में अच्छा काम कर सकते हैं, लेकिन यह तभी संभव है जब WWE इस बात की मंजूरी देती है।

youtube-cover

यह भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार की अंडरटेकर को चुनौती