WWE Raw, 10 फरवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

ड्रू मैकइंटायर ने एमवीपी पर क्लेमोर किक हिट किया
ड्रू मैकइंटायर ने एमवीपी पर क्लेमोर किक हिट किया

रॉ में इस हफ्ते एक्शन की कोई कमी नहीं थी क्योंकि शो की शुरुआत और अंत में हुआ एक्शन सबको अच्छा एंटरटेनमेंट देने के लिए काफी था। तीन घंटे के शो में कुछ रेसलर्स की सरप्राइज एंट्री से सैगमेंट और कहानी को फायदा मिला तो वहीँ कुछ रेसलर्स ने अपने विरोधियों के चैलेंज का जवाब ना देकर सस्पेंस को बरकरार रखा। इस हफ्ते रॉ में एक्शन और प्रोमो दोनों ही एक बराबर रहे और उसकी वजह से सबको अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिला।

ये भी पढ़ें: 5 हैरान करने वाली चीजे़ं जो फरवरी के दौरान देखने को मिल सकती है

आइए आपको बताते हैं कि शो में क्या अच्छा और बुरा हुआ:

#3 अच्छा: शायना बैजलर का बैकी लिंच पर अटैक

बैकी लिंच ने असुका के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया और वो उसे रिटेन करने में भी कामयाब रहीं। इस मैच के बाद हुए शायना बैजलर के अटैक ने सबका ध्यान खींचा क्योंकि किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी। ये अटैक इसलिए भी और अच्छा हो गया, क्योंकि शायना ने सिर्फ अटैक ही नहीं किया बल्कि रॉ विमेंस चैंपियन को काट भी लिया जिसकी वजह से बैकी की गर्दन से खून निकलने लगा।

#3 बुरा: मैट हार्डी का इस्तेमाल

मैट हार्डी एक बेहतरीन रेसलर हैं लेकिन हाल में उन्हें काफी बेकार सी कहानी और सैगमेंट का हिस्सा बनाया जा रहा है। इस हफ्ते रॉ में भी वही हुआ, क्योंकि इन्होने जैसे ही रैंडी ऑर्टन से ये जानना चाहा कि ऑर्टन ने ऐज पर अटैक क्यों किया तो उन्हें एक आरकेओ हिट कर दिया गया। मैट जैसे रेसलर को लड़ने के और मौके मिलने चाहिए, पर शायद कंपनी अब ऐसा नहीं करना चाहती।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 अच्छा: मेन इवेंट

जब आठ रेसलर्स एक साथ एक ही रिंग में हो तो एक्शन अच्छा होना लाजमी है और कुछ ऐसा ही हमें रॉ के मेन इवेंट में देखने को मिला। केविन और उनके साथियों ने जिस तरह से सैथ और उनके साथियों के साथ लड़ाई की उससे मेन इवेंट, और सैगमेंट दोनों को फायदा हुआ। इसके साथ साथ वाइकिंग रेडर्स की टीम को भी फायदा हुआ जिन्हें अब एक अच्छी कहानी का हिस्सा बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown: 5 गलतियां जो कंपनी को शो के दौरान नहीं करनी चाहिए

#2 बुरा: लिव मॉर्गन का ना होना

रूबी रायट ने पिछले हफ्ते वापसी और फिर लिव मॉर्गन पर अटैक करके सबको चौंका दिया था। इसकी वजह से सबको ये जवाब चाहिए था कि रूबी ने ऐसा क्यों किया। उन्होंने बैकस्टेज इंटरव्यू में इसका जवाब भी दिया लेकिन इस दौरान लिव का ना होना इस कहानी को शुरू होने से पहले ही खराब कर बैठा। अगर लिव इस समय रूबी पर अटैक करती तो उससे दोनों रेसलर्स के किरदार को फायदा मिलता।

#1 अच्छा: ड्रू मैकइंटायर और एमवीपी का सैगमेंट

ड्रू मैकइंटायर इस समय रेसलिंग में सबसे चर्चित नाम हैं और वो इस हफ्ते एमवीपी के वीआईपी लाऊंज हिस्सा थे। उस सैगमेंट के दौरान एमवीपी ने ड्रू का मैनेजर बनने की पेशकश की लेकिन ड्रू के रिस्पोन्स को देखकर लगता है कि उन्हें किसी की जरूरत नहीं हैं और वो खुद अपनी बात कह सकते हैं। इस सैगमेंट में सबकी दिलचस्पी इसलिए भी थी क्योंकि ये बिना बताए हुआ था, और फैंस जानना चाहते थे कि ड्रू क्या कहेंगे।

यह भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने की Bigg Boss 13 के आसिम रियाज की फोटो शेयर

#1 बुरा: हम्बर्टो कारिलो को लड़ने का मौका ना देना

हम्बर्टो कारिलो एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने मेन रोस्टर में आते ही अपने काम से सबको काफी इम्प्रेस किया था। इस समय उनकी लड़ाई तो जरूर चल रही है लेकिन उन्हें लड़ने का मौका नहीं दिया जा रहा है। ये एक उभरते और प्रतिभावान रेसलर के लिए बुरी बात है। इस हफ्ते इन्होने रिंग में एंट्री करनी चाही लेकिन उन्हें सेक्योरिटी ने हटा दिया जो काफी गलत बात है क्योंकि इस लड़ाई को अबतक और बेहतर हो जाना चाहिए था।

Quick Links