WWE Raw, अच्छी और बुरी बातें: दिग्गज के मैच में हुई बड़ी गलती, ट्रिपल थ्रेट मैच ने किया हैरान

Raw
Raw

Raw का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। WWE ने पहले ही शो के लिए बड़ी चीज़ें तय कर दी थी लेकिन इसके अलावा भी कई खास चीज़ें देखने को मिली। शो की शुरुआत और अंत में WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। इसके साथ ही अन्य चैंपियनशिप मैच देखने को मिले।

सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम Raw की स्टोरीलाइन आएगी बढ़ी और ब्रॉन स्ट्रोमैन को टीम में शामिल किया गया। साथ ही टैग टीम डिवीजन की स्टोरीलाइन अब हर्ट बिजनेस की वजह से रोचक होते जा रही हैं। रेट्रीब्यूशन और अली ने भी अपना दबदबा बनाया। इसके अलावा मेन इवेंट में पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने हैंडीकैप मैच में अकेले ही दो बड़े स्टार्स को धराशाई किया।

ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: WWE को मिला नया चैंपियन, 35 साल के दिग्गज की फिर हुई पिटाई, मेन इवेंट में मचा बवाल

देखा जाए तो Raw का एपिसोड कई अच्छी चीज़ों से भरा हुआ था। WWE अब ड्राफ्ट के बाद अपने शोज़ को बेहतर बना रहा है। खैर, Raw के एपिसोड में कुछ अच्छी चीज़ें तो जरूर देखने को मिली लेकिन कुछ चीज़ों ने फैंस को निराश भी किया। इसलिए आइए Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर नजर डालते हैं।

1- अच्छी बात: Raw में एलेक्सा ब्लिस और ब्रे वायट का प्रदर्शन

Raw के एपिसोड को सही मायने में एलेक्सा ब्लिस और ब्रे वायट की जोड़ी खास बना रही हैं। Raw के इस सफल एपिसोड के पीछे इन दोनों सुपरस्टार्स का बड़ा योगदान था। शो के दौरान कई मौकों पर दोनों सुपरस्टार्स नजर आते हैं। एलेक्सा ब्लिस Raw की शुरुआत में नजर आयी वहीं बाद में दोनों का फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट देखने को मिला।

हमेशा ही तरह ये सैगमेंट खास था। साथ ही एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस का बैकस्टेज सैगमेंट भी काफी जबरदस्त साबित हुआ। शो के अंत में भी द फीन्ड ने अपनी हँसी से फैंस का ध्यान खींचा। कहा जा सकता है कि Raw को ये दोनों सुपरस्टार्स अच्छा बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE Raw, Twitter Reactions: मेन इवेंट में 120 किलो के सुपरस्टार पर हुए अटैक के बाद आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

1- बुरी बात: इलायस और जैफ हार्डी के मैच में बड़ा बोच

इलायस और जैफ हार्डी के बीच गिटार ऑन द पोल मैच देखने को मिला। मुकाबला काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। दरअसल, अंत काफी निराशाजनक रहा। अंत में जैफ हार्डी ने पोल पर से गिटार निकाल लिया था।

साथ ही वो इससे इलायस पर हमला करते हैं। इसके बावजूद गिटार नहीं टूटा। मैच का मुख्य मकसद यही था कि गिटार टूटे और जैफ अपना बदला लें। खैर, गिटार टूटा नहीं और अंत में बड़ा और निराशाजनक बोच देखने को मिल गया।

2- अच्छी बात: ट्रिपल थ्रेट मैच ने प्रभावित किया

Raw का एपिसोड मध्य में बोरिंग होते जा रहा है। इसके बावजूद एजे स्टाइल्स के आईडिया पर ब्रॉन स्ट्रोमैन, कीथ ली और शेमस का मैच देखने को मिला। किसी ने अच्छे एक्शन की उम्मीद नहीं की होगी लेकिन मैच जबरदस्त साबित हुआ।

साथ ही मैच के दौरान एजे स्टाइल्स कमेंट्री पर मौजूद थे। तीनों सुपरस्टार्स ने काफी अच्छा मैच दिया। उन्होंने हर तरीके के मूव्स का उपयोग किया और अंत भी जबरदस्त रहा। WWE ने इस मुकाबले द्वारा हर एक फैन को काफी ज्यादा प्रभावित किया।

2- बुरी बात: टकर का इतनी जल्दी पिन होना

Raw के एपिसोड में टकर और रिकोशे का मैच देखने को मिला। कुछ सेकंड्स में ही मुकाबले का अंत हो गया। किसी ने इस तरह के निराशाजनक मुकाबले की उम्मीद नहीं की होगी।

टकर ने हैल इन ए सैल में अपने साथी ओटिस को धोखा दिया था। इसके बाद से लग रहा था कि अब टकर को Raw में अच्छी बुकिंग मिलेगी। ऐसा कुछ नहीं हुआ और इस सुपरस्टार ने कुछ मिनट तक भी मैच नहीं लड़ा। ये एक खराब बात रही।

ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 2 नवंबर 2020