Raw, अच्छी और बुरी बातें: रोमन रेंस से हार के बाद चैंपियन रहे गायब, WWE ने की दो बड़ी गलतियां

Raw
Raw

Raw का एपिसोड बढ़िया रहा। WWE ने ज्यादा चीज़ों को बुक नहीं किया था लेकिन फिर भी शो शानदार साबित हुआ। WWE ने मुख्य रूप से बढ़िया मुकाबले और सैगमेंट तय किये। Raw के इस एपिसोड की मुख्य झलक मैच थे जहां शानदार रेसलिंग देखने को मिली। दो चैंपियनशिप मैच हुए।

इसके अलावा मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स ने शानदार मैच दिया। इस दौरान द फीन्ड ने सबका ध्यान खींचा। इसके साथ ही एलेक्सा ब्लिस ने भी मैच लड़ा और महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। कीथ ली और बॉबी लैश्ले ने Raw का सबसे अच्छा मुकाबला दिया। रिडल और शेमस सहित टैग टीम डिवीजन के मुकाबलों ने भी प्रभावित किया।

सर्वाइवर सीरीज के बाद Raw के एपिसोड से काफी ज्यादा उम्मीदें थी। इसके बावजूद उम्मीदों के अनुसार एपिसोड नहीं रहा। WWE ने जरूर अच्छा काम किया है लेकिन पीपीवी के बाद के एपिसोड अमूमन धमाकेदार होते हैं। Raw के साथ ऐसा नहीं था। WWE ने कुछ जगहों पर काफी अच्छा काम किया वहीं कुछ जगहों पर कंपनी से बड़ी गलतियां हुई।

इसलिए हम Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।

1- अच्छी बात: Raw में कीथ ली और रिडल बने स्टार

कीथ ली और रिडल को कुछ महीनों पहले ही मेन रोस्टर पर लाया गया था। दोनों की शुरुआती बुकिंग देखकर फैंस निराश थे लेकिन अब धीरे-धीरे उनका कद बढ़ रहा है। WWE दोनों सुपरस्टार्स को जबरदस्त पुश दे रहा है। इसके चलते उन्हें दो अनुभवी स्टार्स पर जीत मिली। दरअसल, रिडल ने Raw का सबसे अच्छा मैच शेमस के खिलाफ दिया और अंत में जीत दर्ज की।

इसके साथ ही कीथ ली ने Raw के दूसरे मॉन्स्टर बॉबी लैश्ले का सामना किया। इस दौरान दोनों ने अपनी ताकत से मैच को अच्छा बनाया। अंत में क्लीन नतीजा नहीं निकला वरना मैच और भी रोचक बनता। दोनों स्टार्स ने Raw में अपने प्रदर्शन से कई फैंस का ध्यान खींचा है।

ये भी पढ़ें:- WWE Raw, Twitter Reactions: दिग्गज जोड़ी के जबरदस्त धमाल के बाद एपिसोड को लेकर आया फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब

1- बुरी बात: रेट्रीब्यूशन और ड्रू मैकइंटायर का शो में न होना

ड्रू मैकइंटायर Raw के मुख्य चैंपियन चैंपियन है और ऐसे में उनका शो में उपस्थित न होना निराशाजनक चीज़ थी। इस समय WWE की रेटिंग्स में पहले ही काफी ज्यादा गिरावट आ रही हैं। ऐसे में अगर WWE चैंपियन ही शो में न होगा तो मजा किरकिरा हो जाता है।

साथ ही रेट्रीब्यूशन ग्रुप ने भी पिछले कुछ महीनों से धमाका किया हुआ लेकिन WWE ने उन्हें भी Raw में बुक नहीं किया। हर कोई इस ग्रुप को सफल होते हुए देखना चाहता है लेकिन WWE उन्हें अब पहले की तरह सीरियस नहीं ले रहा।

2- अच्छी बात: एलेक्सा ब्लिस का मैच लड़ना

एलेक्सा ब्लिस लंबे समय बाद किसी मैच में नजर आयी। उन्होंने अपनी पूर्व दोस्त निकी क्रॉस का सामना किया। मैच ज्यादा लंबा नहीं रहा और यहां शानदार रेसलिंग मूव्स भी देखने को नहीं मिले।

इसके बावजूद एलेक्सा ब्लिस ने मैच को मजोरजंक बनाया। उन्होंने बीच में रोने की एक्टिंग भी की थी और निकी उनके जाल में फंस गयी थी। इसके चलते ही निकी की हार हुई। खासकर मैच के अनोखे अंत ने फैंस का ध्यान खींचा।

2- बुरी बात: रैंडी ऑर्टन की लगातार दो हफ्तों में दो बड़ी हार होना

रैंडी ऑर्टन का सामना मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स से देखने को मिला था। इस मैच के विजेता अगले हफ्ते ट्रिपल थ्रेट मैच में डाला जाता जहां विजेता WWE चैंपियनशिप मैच पा सकता था। खैर, लग रहा था कि रैंडी ऑर्टन की जीत होगी।

इसके बावजूद अंत में ऑर्टन को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। ऑर्टन की हार जरूर ही स्टोरीलाइन का हिस्सा थी लेकिन फिर भी लगातार दो हफ्तों तक दो बड़ी हार मिलना शॉकिंग था। WWE को ऑर्टन की इस बुकिंग को जरूर सुधारना होगा।

ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 23 नवंबर 2020

Quick Links