SmackDown, अच्छी और बुरी बातें: रोमन रेंस के दुश्मन ने चौंकाया, WWE ने दिग्गज को लेकर की बड़ी गलती

SmackDown
SmackDown

स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। WWE ने SmackDown के एपिसोड के लिए पहले ही बड़े मैचों और सैगमेंट की घोषणा कर दी थी। इसके चलते कुछ अच्छे मुकाबले और सैगमेंट आयोजित किये गए। WWE ने पिछले हफ्ते एक जबरदस्त शो दिया था और फैंस ने इसकी तारीफ की थी। इसके चलते WWE पर इस एपिसोड को भी बेहतर बनाने का मौका था।

पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी WWE ने SmackDown को काफी ज्यादा बेहतर बनाया। शो की शुरू ही यूनिवर्सल चैंपियन के साथ देखने को मिली और बाद में कई में स्टोरीलाइन आगे बढ़ी।साथ ही Royal Rumble के लिए कई सुपरस्टार्स के नाम तय होते हुए नजर आए। SmackDown के इस एपिसोड में कुछ बढ़िया चीज़ें जरूर देखने को मिली। इसके बावजूद कुछ चीज़ों ने जरूर ही फैंस को निराश किया।

ये भी पढ़ें;- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस के खतरनाक मैच का ऐलान, 103 किलो के सुपरस्टार की हुई बुरी तरह बेइज्जती

हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के एपिसोड की भी कुछ अच्छी और बुरी बातें रही। इसलिए हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर नजर डालने वाले हैं।

1- अच्छी बात: SmackDown में केविन ओवेंस की वापसी और रोमन के साथ मैच तय होना

रोमन रेंस और एडम पीयर्स के बीच Royal Rumble में मैच देखने को मिलने वाला था। इस दौरान SmackDown के एपिसोड में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली थी। शो के अंदर में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग हुई। रोमन रेंस ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और एडम पियर्स इसे लेकर चले गए। बाद में उन्होंने चोटिल होने की एक्टिंग की। साथ ही बताया कि वो WWE के ऑफिशियल है और उनके पास मैच बदलने की ताकत है।

इसके बाद उन्होंने अपनी जगह केविन ओवेंस को बुलाया। साथ ही ओवेंस ने कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया। ओवेंस की ये वापसी जबरदस्त रही थी और किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी। WWE का पीयर्स की जगह ओवेंस को लाने का निर्णय अच्छा था क्योंकि उनके मुकाबले को इतना अच्छा रिएक्शन नहीं मिल रहा था। ओवेंस की वापसी से सब खुश है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

1- बुरी बात: डेनियल ब्रायन की लगातार दो हफ्तों तक हार होना

SmackDown के एपिसोड में डेनियल ब्रायन और सिजेरो के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में सिजेरो को जीत मिली और उनके करियर के लिए ये अच्छी जीत थी। इसके बावजूद ब्रायन की ये हार निराशाजनक रही है।

पिछले हफ्ते डेनियल को शिंस्के नाकामुरा ने पराजित किया था। इस हफ्ते एक बार फिर उन्हें क्लीन हार मिली। ब्रायन जैसे बड़े सुपरस्टार को लगातार दो हफ्ते हार मिलना निराशजनक रहा। WWE सिजेरो को जीत दिलाने के लिए किसी अन्य स्टार को चुन सकता था लेकिन ब्रायन का चयन गलत रहा।

2- अच्छी बात: अपोलो क्रूज समेत कई सुपरस्टार्स के बड़े पुश की शुरुआत होना

अपोलो क्रूज SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस के साथ नजर आए थे। साथ ही उन्हें सैमी जेन पर जीत भी मिली थी। इससे पता चल रहा है कि क्रूज को बड़ा पुश देने की तैयारी हो रही हैं। साथ ही शिंस्के नाकामुरा ने भी जे उसो को हराया।

सिजेरो ने भी अहम जीत दर्ज की। इन तीनों ही सुपरस्टार्स को WWE ब्लू ब्रांड का अगला टॉप स्टार बनाने की प्लानिंग कर रहा है और ये काफी अच्छी चीज़ रही है।

2- बुरी बात: बेली का नया शो

बेली का नया शो उतना खास नहीं रहा है। दरअसल, बेली के टॉक शो का नाम 'डिंग डोंग हैलो' है। घोषणा के बाद लग रहा था कि इस सैगमेंट में जरूर ही कुछ खास देखने को मिलने वाला है। इसके बावजूद ये एक साधारण सैगमेंट की तरह ही साबित हुआ।

WWE ने यहां कुछ खास नहीं किया। साथ ही बेली और बियांका की स्टोरीलाइन यहां से ज्यादा रोचक साबित नहीं हो रही हैं। बेली एक जबरदस्त सुपरस्टार है और उम्मीद है कि उनका ये नया शो भविष्य में बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 15 जनवरी 2021