WWE SmackDown, 24 जुलाई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

SmackDown
SmackDown

SmackDown का एपिसोड शानदार साबित हुआ। WWE ने एक्सट्रीम रूल्स के बाद SmackDown के पहले एपिसोड को सही तरह से बुक किया। शो की शुरुआत ही डबल चैंपियंस से हुई वहीं अंत में बार फाइट देखने को मिली। IC टाइटल के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच देखने को मिला।

ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 में सबका ध्यान खींचा

SmackDown के एपिसोड में कुछ अच्छी चीज़ें देखने को मिली। इसके अलावा कुछ चीज़ों ने जरूर थोड़ा निराश भी किया। हर एक एपिसोड की तरह इस एपिसोड की भी अच्छी और बुरी बातें है। इसलिए हम बात करने वाले हैं SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।

1- अच्छी बात: SmackDown में बिग ई के सिंगल्स पुश की शुरुआत होने वाली है

बिग ई को हमेशा से ही फैंस सिंगल्स स्टार के रूप में देखना चाहते थे और अब ये चीज़ संभव होते हुए नजर आ रही है। एक समय में फैंस ने कोफी किंग्सटन का सिंगल्स रन पसंद किया था।

कुछ ऐसा ही बिग ई के लिए भी देखने को मिल सकता है। वो साइज में काफी बड़े है और उनके पास शानदार प्रोमो स्किल्स और कैरेक्टर है। उनमें फ्यूचर चैंपियन की झलक दिखती है और उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में देखना रोचक रहेगा।

1- बुरी बात: SmackDown में मिज़ टीवी का सैगमेंट

मिज़ टीवी के सैगमेंट अमूमन रोचक रहते हैं लेकिन SmackDown के इस एपिसोड में मिज़ टीवी का सैगमेंट बोरिंग लगा। इस हफ्ते मिज़ टीवी पर नेओमी नजर आयी थी।

नेओमी ने सैगमेंट को रोचक बनाने की कोशिश की। लेसी इवांस की एंट्री की बाद सैगमेंट काफी ज्यादा खराब बन गया और सैगमेंट बोरिंग लगने लग गया। द मिज़ और जॉन मॉरिसन ने हमेशा की तरह प्रभावित किया।

ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार्स की 3 बड़ी विनिंग स्ट्रीक जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैं

2- अच्छी बात: SmackDown में बार फाइट

जैफ हार्डी और शेमस के बीच SmackDown में बार फाइट देखने को मिली थी। कहा जा कुछ है कि बार फाइट काफी ज्यादा बढ़िया रही। किउच फैंस को ये मैच पसंद नहीं आया लेकिन असल में ये मैच बढ़िया रहा।

वायट स्वाम्प फाइट के मुकाबले ये बार फाइट ज्यादा बढ़िया और शानदार साबित हुई। WWE ने अपने साधारण एपिसोड में इस तरह का मैच बुक करके शो का खास बनाया।

2- बुरी बात: SmackDown में मैट रिडल और किंग कॉर्बिन की दुश्मनी

मैट रिडल को WWE अगला टॉप स्टार बनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अब कहीं न कही फैंस की रुचि मैट रिडल से हटते हुए नजर आ रही है। अब वो भी एक साधारण SmackDown सुपरस्टार के रूप में नजर आ रहे हैं।

किंग कॉर्बिन को देखना कोई भी पसंद नहीं करता है और ऐसे में WWE ने उन्हें कॉर्बिन से साथ बुक कर दिया। उनकी पूरी स्टोरीलाइन भी ज्यादा बढ़िया नहीं रही है और इस समय ये SmackDown की सबसे बोरिंग स्टोरीलाइन्स में से एक है।

ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 24 जुलाई 2020