SmackDown, अच्छी और बुरी बातें: दिग्गज ने किया प्रभावित, रोमन रेंस को लेकर WWE ने की बड़ी गलती

SmackDown
SmackDown

स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। WWE ने पहले ही कुछ बड़ी घोषणा कर दी थी। इसके साथ ही कई अन्य मैच और सैगमेंट भी देखने को मिले। शो की शुरुआत यूनिवर्सल चैंपियनशिप के जबरदस्त सैगमेंट से हुई। इसके साथ ही चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला। विमेंस चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप का बड़ा मैच भी टीज़ होते हुए नजर आया। इसके अलावा फेमस सुपरस्टार को दिग्गज पर एक अहम जीत मिली।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown के एपिसोड को लेकर भड़के फैंस, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

हर एक एपिसोड में कुछ अच्छी चीज़ें देखने को मिलती हैं। साथ ही कुछ चीज़ें जरूर ही फैंस को थोड़ा निराश करती हैं। SmackDown के एपिसोड में कई जबरदस्त और शानदार चीज़ें हुई वहीं कुछ चीज़ों ने फैंस को निराश किया। इसलिए हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करेंगे।

1- अच्छी बात: SmackDown में WrestleMania के लिए ऐज vs रोमन रेंस का मेन इवेंट टीज़ होना

WrestleMania 37 दो दिनों तक चलेगा। साथ ही Royal Rumble विनर ऐज SmackDown में आए थे। रोमन रेंस ने यहां पहले ऐज से WrestleMania के लिए मैच की मांग की थी। इसके बावजूद दिग्गज यहां नहीं आए। रेंस ने इसके बाद एक टॉप हील की तरह ऐज को शो खत्म होने से पहले जवाब देने की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown के मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल, 121 किलो के सुपरस्टार ने किया रोमन रेंस पर खतरनाक अटैक

दिग्गज मुख्य सैगमेंट में नजर आए और रोमन रेंस भी वहां आए। दोनों के बीच बहस हुई और लगा कि दोनों के बीच WrestleMania के लिए बड़ा मैच हो सकता है। बाद में जब रोमन रेंस पर हमला हुआ तो ऐज उन्हें देखकर हंसने लगे थे। इस पूरे सैगमेंट ने दोनों के WrestleMania मैच के संकेत दे दिए हैं। अब हर कोई रोमन बनाम ऐज देखने की इच्छा रखता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

2- बुरी बात: केविन ओवेंस और कार्मेला का टाइटल स्टोरीलाइन में बने रहना

केविन ओवेंस को Royal Rumble पीपीवी में रोमन रेंस के खिलाफ मैच में हार मिल गई थी। दूसरी ओर कार्मेला ने भी साशा बैंक्स के खिलाफ अपना मैच हारा था। लग रहा था कि अब उनकी स्टोरीलाइन का अंत होगा और किसी नए सुपरस्टार को बड़ा मौका मिल जाएगा। खैर, दोनों टाइटल स्टोरीलाइन में बने रहे।

बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के सैगमेंट में कार्मेला भी मौजूद थीं। इसके साथ ही रोमन रेंस और ऐज के सैगमेंट केविन ओवेंस ने अंत में आकर यूनिवर्सल चैंपियन पर हमला किया। दोनों ही सैगमेंट से संकेत मिले कि उनकी स्टोरीलाइन जारी रहने वाली हैं। साथ ही वो चौथी बार मैच लड़ते हुए नजर आएंगे।

2- अच्छी बात: सिजेरो को काफी बड़ी जीत मिलना

सिजेरो और डेनियल ब्रायन के बीच SmackDown के एपिसोड में मैच देखने को मिला था। इस मैच में सिजेरो ने जीत दर्ज करते हुए सबको चौंका दिया। उन्होंने ब्रायन को अपने सबमिशन मूव में फंसा लिया था और ब्रायन को मजबूरन यहां टैपआउट करना पड़ा। सिजेरो की दिग्गज पर जीत काफी अच्छी रही।

हर कोई उन्हें पुश मिलते हुए देखना चाहता है। ब्रायन पर जीत से उन्हें काफी ज्यादा मदद मिलेगी। मैच के दौरान सिजेरो के सिर के पीछे से खून भी आने लग गया था। इसके बावजूद उन्होंने लड़ना जारी रखा और उनके मैच ने जरूर प्रभावित किया। सिजेरो को आगे भी इस तरह की बड़ी जीत हासिल करते रहना होगा।

2- बुरी बात: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की कमेंट्री

SmackDown में एक कैफ खराब सैगमेंट देखने को मिला। दरअसल, WWE ने SmackDown टैग टीम चैंपियंस डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड का मैच ओटिस और चैड गेबल से मैच तय किया था। मैच में कोई खराबी नहीं थी लेकिन यहां स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स बैकस्टेज मैच पर कमेंट्री करते हुए नजर आए।

उनकी कमेंट्री काफी खराब थी और किसी को ये पसंद नहीं आया होगा। उन्होंने फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश की लेकिन शायद उनका ये प्रयास पूरी तरह खराब रहा। कई लोगों ने ट्विटर पर भी इसकी निंदा की। WWE यहां उन्हें कमेंट्री का भार न देकर कुछ और कर सकता था क्योंकि उन्होंने काफी निराश किया।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 5 फरवरी 2021

Quick Links