इस बार 29 WWE समरस्लैम पे पर व्यू होगा। समरस्लैम को WWE के 4 बड़े पीपीवी रॉयल रम्बल, सर्वाइवर सीरीज, रैसलमेनिया में से एक माना जाता है। इस बार का समरस्लैम 21 अगस्त हो होगा। पिछली बार की तरह ही इस बार का समरस्लैम भी न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन के बार्कलेज़ सैंटर में होगा। ये पीपीवी WWE नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। समरस्लैम को होने में सिर्फ 3 महीने का समय रह गया है। WWE क्रिएटिव और अधिकारी उसके लिए मैच कार्ड बनाने में लग गए हैं। रैसलिंग ऑबजर्वर न्यूजलैटर के मुताबिक पीपीवी के बड़े मैच पहले से डिसाइड कर लिए गए हैं। समरस्लैम के बड़े मैचों में जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस फाइट करते हुए नजर आएंगे। ब्रॉक लैसनर के विरोधी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट का उनका प्रतिद्वंदी होने का आइडिया पहले ही ड्रॉप किया जा चुका है। ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया के बाद से छुट्टी पर हैं, वो समरस्लैम से पहले लाइव इवेंट में नजर आ सकते हैं। केजसाइडसीट्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच दुश्मनी मनी इन द बैंक के बाद भी जारी रहेगी। इस अफवाहें सामने आई हैं कि इन दोनों के बीच कई मुकाबले देखने को मिलेंगे।