"WrestleMania में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच नहीं होना चाहिए क्योंकि इसे फैंस देखना पसंद नहीं करेंगे"

Enter caption

हाल ही में हॉल ऑफ फेमर पॉडकास्ट में बुकर टी ने रोमन रेंस के रेसलमेनिया प्रतिद्वंदी को लेकर अपने विचार रखे। यहां पर रोमन रेंस के गोल्डबर्ग और जॉन सीना के नाम पर भी बात हुई। बुकर टी ने रोमन रेंस के इऩ प्रतिद्वंदियों को लेकर बड़ा बयान दिया।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown, Twitter Reactions: रोमन रेंस और उनके भाई के शॉकिंग सैगमेंट के बाद ट्विटर पर मचा बवाल

WWE दिग्गज ने रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

जॉन सीना और रोमन रेंस के संभावित मैच को लेकर बुकर टी ने कहा कि ये मैच बहुत बड़ा होगा। लेकिन बुकर टी ने ये भी कहा कि इस मैच को हम पहले देख चुके हैं। बुकर टी ने इंटरव्यू में कहा,

जॉन सीना और रोमन रेंस का बड़ा मैच है। ये एक अच्छा मैच होगा लेकिन इस मैच को सभी पहले देख चुके हैं। अब इन दोनों के रास्ते बहुत अलग हो चुके हैं। वैसे ये मैच सभी की दिमाग में दोबारा भी होगा। मैं भी ये देखना चाहता हूं। रेसलमेनिया में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस का मैच नहीं होना चाहिए। रेसलमेनिया बहुत बडा होता है लेकिन यहां ये मैच नहीं होना चाहिए, कोई और इनकी जगह होना चाहिए। ये शो सुपर बाउल मोमेंट वाला होता है। जब इसकी मोमेंट की बात होती है तो ये बहुत बड़ा होना चाहिए। इसके लिए पूरे साल काम किया जाता है। तो ये मैच वो मोमेंट वाला नहीं है। इस सुपर बाउल मोमेंट के लिए गोल्डबर्ग बिल्कुल भी फिट नहीं बैठते हैं। लोग इस मैच को नहीं देखेंगे।

इस साल रेसलमेनिया में गोल्डबर्ग का मैच रोमन रेंस के साथ होने वाला था। लेकिन रोमन रेंस ने रेसलमेनिया से पहले नाम वापस ले लिया था। इसके बाद गोल्डबर्ग का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ था। गोल्डबर्ग इसके बाद नजर नहीं आए है। WWE ने फिलहाल इस प्लान को ड्राप कर दिया है। फ्यूचर में इस मैच के बारे में प्लान किया जा सकता है। लेकिन अगले साल इस मैच के होने की उम्मीद अब बहुत कम है।

रोमन रेंस ने अब हील टर्न ले लिया है। पॉल हेमन भी उनके साथ है। WWE ने रेसलमेनिया के लिए उनके लिए बड़ा प्लान तैयार किया है। अगले साल रेसलमेनिया में उनका बड़ा मैच देखने को मिल सकता है। गोल्डबर्ग के साथ उनका मैच फिलहाल रोक दिया गया है। अब देखना होगा कि अगले साल उनका मैच किसके साथ होगा।

यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?